अधिकतम पारा 32.6 डिग्री सेल्सियस

By: Mar 24th, 2024 12:54 am

बारिश के कोई भी आसार नहीं, आने वाले दिनों में बढ़ेगी गर्मी

स्टाफ रिपोर्टर-ऊना
मार्च माह के जैसे-जैसे दिन खत्म हो रहे हैं, वैसे-वैसे गर्मी अपना असली रंग दिखा रही है। गर्मियों के मौसम के नजदीक आने से लोगों को अभी से ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार जिला ऊना में आगामी दिनों में बारिश होने के कोई भी आसार नहीं है। आने वाले दिनों में मौसम साफ रहने से जिला के अधिकतम व न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। जिससे जिलावासियों को गर्मियों का मौसम शुरू होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग ने शनिवार को जिला का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया तो न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, शुक्रवार को जिला का अधिकतम तापमान 30.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था तो न्यूनतम तापमान 14.0 डिग्री सेल्सियस मापा गया था।

मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार पिछले 24 घंटों में जिला के अधिकतम तापमान में 2.6 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई तो न्यूनतम तापमान में 2.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। वहीं, शहर ऊना के लोगों में अजय शर्मा, रूही शर्मा, राज कुमार, विपन कुमार, दया, राहुल शर्मा, प्रेम कुमार, दयावंती, रोहानी, प्रेमा, रोमन, दिया, प्रिया, काजल, अजय, कमला, अनु, प्रीत, शालू, बीनू, सतीश कुमार, रविंद्र कुमार, पिहू, दिनेश कुमार, बलविंद्र ङ्क्षसह, कुलविंद्र ङ्क्षसह, राजेंद्र कुमार, मोहन लाल, अश्वनी कुमार, दरवारा लाल, भीम सिंह, मोहन वर्मा, जगतार शर्मा, सुचारिता चौधरी, रमन कुमार आदि ने कहा कि मार्च माह का अब एक सप्ताह ही रहता है। गर्मियों का मौसम लगभग शुरू हो गया है। हालांकि सुबह-शाम हल्की हल्की सर्दी अभी भी है। आने वाले दिनों में सुबह-सवेरे से ही सूर्य का प्रचंड रूप लोगों को देखने को मिलेगा और भयंकर गर्मी का भी सामना करना पड़ेगा। जिला ऊना की प्रचंड गर्मी को देखकर लोगों के अभी से ही गले सूख रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App