कुटलैहड़ आईटीआई में आपदा प्रबंधन-बचाव पर मॉकड्रिल

By: Mar 6th, 2024 12:10 am

प्रशिक्षुओं को त्रासदी के दौरान प्राथमिक उपचार करने और घायल को अस्पताल तक पहुंचाने पर दी अहम जानकारी

कार्यालय संवाददाता-बंगाणा
कुटलैहड़ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बल्ह टीहरा में आपदा प्रबंधन एवं बचाव के संबंध में एक माकड्रिल का आयोजन किया गया। हिमाचल होमगार्ड विंग द्वारा आयोजित इस माक ड्रिल में भूकंप तथा आगजनी जैसी अनेक आपदाओं की स्थिति में बचाव तथा प्राथमिक उपचार के संबंध में अत्यंत महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।

इस माकड्रिल में संस्थान के सभी प्रशिक्षुओं, स्टाफ स्टाफ सदस्यों तथा अन्य लोगों ने भी भाग लिया। इस अवसर पर होम गार्ड्स के कंपनी कमांडर हंसराज ने भूकंप आने की स्थिति में पहले तथा बाद में क्या करें व क्या ना करें के अलावा खुद का बचाव करने तथा घायल व्यक्ति का प्राथमिक उपचार करने व उसे अस्पताल तक पहुंचाने संबंधी प्रक्रिया के बारे व्यवहारिक जानकारी प्रदान की जिसमें होमगार्ड के जवान राकेश कुमार तथा अजय कुमार ने इस प्रक्रिया में उनका सहयोग किया। कंपनी कमांडर हंसराज ने आगजनी की घटनाओं के मूल कारणों के अलावा आग की विभिन्न किस्मों तथा उन्हें बुझाने के लिए इस्तेमाल होने वाले विभिन्न वर्गों के अग्निशमन यंत्रों व पदार्थों बारे विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्राकृतिक आपदाओं का पूर्वानुमान नहीं लगाया जा सकता है, न ही इन्हें रोका जा सकता है, लेकिन जागरूकता के द्वारा इनके प्रभाव तथा होने वाले नुकसान को एक सीमा तक कम किया जा सकता है। इस मौके पर संस्थान की प्रबंध निदेशक इंजीनियर रजनीश वाला, कुटलैहड़ आईटीआई के प्रधानाचार्य सूबेदार (सेवानिवृत्त) इंजीनियर सोम पाल, अनुदेशक करमजीत व पंकज शर्मा, शशी कुमार के अतिरिक्त नीलम कुमारी व स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App