युवा शत प्रतिशत मतदान के लिए करें प्रेरित

By: Mar 29th, 2024 12:55 am

चायल स्कूल में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं को किया जागरूक, नोडल अधिकारी ने भी रखे विचार

निजी संवाददाता-कंडाघाट
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चायल में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन निर्वाचन विभाग द्वारा दिए आदेशानुसार किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि उप शिक्षा निदेशक उच्चतर सोलन डा. जगदीश चंद नेगी ने वहां उपस्थित जनों से मतदान में शत प्रतिशत सहभागिता के लिए आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मतदान में युवाओं का बहुत ही अधिक योगदान है। हर एक विद्यार्थी यदि चाहे तो अपने परिवार अपने आसपास के मतदाताओं की निर्वाचन में शत प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करके मतदान में भागी बन सकता है । उन्होंने निर्वाचन विभाग का संदेश वहां उपस्थित छात्र-छात्राओं, अध्यापक अभिभावक संघ के सदस्यों उपस्थित स्टाफ के साथ सांझा करते हुए सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम में भागी बनने के लिए प्रोत्साहित किया। उप जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सोलन डा. राजकुमार द्वारा एक एक वोट के महत्व के बारे में जानकारी दी गई।

इस अवसर पर स्वीप नोडल अधिकारी हेमेंद्र शर्मा ने 1-4.-2024 तक 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले युवाओं को मत बनाने हेतु वोटर हेल्पलाइन ऐप की जानकारी दी। उन्होंने मतदान केंद्र पर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जैसे व्हील चेयर, कतार रहित मतदान बारे अवगत करवाया । ईएलसी नोडल अधिकारी ने भी बच्चों को पूर्ण मतदान प्रक्रिया बारे अवगत करवाया। इस अवसर पर संबंधित विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा मतदान जागरूकता के ऊपर बनाई गई एक लघु नाटिका का मंचन भी किया गया। बच्चों द्वारा मतदान के ऊपर कविता एवं भाषण देकर मतदान की पूर्ण प्रक्रिया बारे व शत प्रतिशत सहभागिता बारे अवगत करवाया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App