कोटधार के लग मंदिर में नलवाड़ मेला शुरू

By: Mar 29th, 2024 12:55 am

डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने किया मेले का विधिवत शुभारंभ, झंडूता वासियों नेें बढ़-चढक़र लिया भाग

स्टाफ रिपोर्टर, घुमारवीं
ढोल की थाप पर कोटधार के लग मंदिर में तीन दिवसीय नलवाड़ मेले का शुभारंभ हुआ। शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्यातिथि डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह उपस्थित हुए। जबकि सेवानिवृत्त कर्नल जसवंत सिंह चंदेल विशेष अतिथिक रूप में मौजूद रहे। मुख्यतिथि ने खूंटा गाडक़र व बैल पूजन कर मेले का विधिवत शुभारंभ किया। इससे पहले चेलियां से शिव मंदिर लग तक शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें आसपास की 14 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों ने बढक़र भाग लिया। मेला कमेटी अध्यक्ष कैप्टन ज्ञान चंद धीमान, महासचिव अमरनाथ धीमान व अन्य पदाधिकारियों द्वारा मुख्यातिथि को सम्मानित किया गया। शुभारंभ अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में कहा कि मेले हमारी समृद्ध सभ्यता व संस्कृति के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि बढ़ती मोबाइल संस्कृति के कारण हमारी प्राचीन विरासत मेले अपना सांस्कृतिक स्वरूप खोते जा रहे हैं।

मेला कमेटी के अध्यक्ष कैप्टन ज्ञान चंद धीमान व संस्थापक एवं महासचिव अमर नाथ धीमान ने सभी झंडूता वासियों से इस मेले में बढ़-चढक़र भाग लेने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि 28 और 29 मार्च को संस्कृतिक संध्याओं और स्टार संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों, महिला मंडलों, गुग्गा गाथा, दाहजा, स्वयं सहायता समूहों व स्थानीय कलाकारों के दिन में कार्यक्रम होंगे और रात्रि सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जाएगा। साथ ही 30 मार्च को दंगल का आयोजन किया जा रहा है। दंगल तीन चरणों में होगा, जिसमें कोटधार कुमार अंडर 20, छोटी माली अंडर 20 व बड़ी माली होगी। इस मौके पर सुनिल शर्मा, सूबेदार राम किशन, दिनेश शर्मा, रमेश शर्मा, कुसम राज, अंकु कुमार, रघुवीर धीमान, अनिल शर्मा, बबलू शर्मा, इंद्राज कुमार, कुसुम कुमारी, ज्ञानी देवी व सुमन कुमारी सहित अन्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App