पाकिस्तान फिर बेनकाब, हिंदुस्तान पर हमले के लिए अपनाया यह तरीका

By: Mar 29th, 2024 11:58 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—जालंधर

पाकिस्तान का नापाक चेहरा किसी से छिपा नहीं है। बॉर्डर पर तो उसकी हरकतें सामने दिखती रहती हैं, लेकिन भारत लगातार उसे आईना दिखाता आया है। हालांकि अब सीमा पर हिंदुस्तानी फौज उसके हमलों को लगातार रोक रहा है और सीमा पार से इन हमलों में पिछले कुछ समय से कमी भी आई है, लेकिन अब पाकिस्तान दूसरे तरीके से भारत पर वार करने पर उतारू हो गया है। अब हथियार नहीं, बल्कि नशे के जरिए भारत को खोखला करना चाहता है और लगातार नशे की सामग्री भेज रहा है, लेकिन बॉर्डर पर तैनात हिंदुस्तानी फौज लगातार उसके मंसूबों को नाकाम कर रही है।

इसका ताजा उदाहरण शुक्रवार को उस समय देखने को मिला जब बीएसएफ ने पंजाब के अमृतसर जिला में एक पाकिस्तानी ड्रोन और एक किलो से अधिक हेरोइन बरामद की। बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि 28 मार्च, 2024 को सतर्क बीएसएफ के सैनिकों ने अमृतसर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में अपने ड्यूटी पोस्ट के पास असामान्य आवाज़ें सुनीं। उन्होंने कहा कि तेजी से कार्रवाई करते हुए, बीएसएफ जवानों ने संदिग्ध क्षेत्र में गहन तलाशी अभियान शुरू किया। खोज के दौरान, उन्होंने अमृतसर जिले के डौके गांव के पास एक खेत से एक छोटे क्वाडकॉप्टर ड्रोन (डीजेआई माविक 3) को बरामद कर लिया। प्रवक्ता ने बताया कि एक अन्य घटना में 28 मार्च 2024 को, बीएसएफ की खुफिया इकाई ने अमृतसर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में नशीले पदार्थ ले जा रहे दो अज्ञात व्यक्तियों की संदिग्ध गतिविधि की सूचना दी। उन्होंने कहा कि त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए बीएसएफ के जवान घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन संदिग्ध भागने में सफल रहे। उनके भागने के बावजूद, बीएसएफ जवानों ने गहन तलाशी ली और शमशान घाट, गांव- नागालंब, जिला-अमृतसर के पास से एक पैकेट (कुल वजन – 1.140 किलोग्राम) हेरोइन बरामद किया, जो भूरे रंग के चिपकने वाले टेप में लपेटा हुआ था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App