चुनाव पर पंचायत प्रकोष्ठ ने बनाई योजना

By: Mar 29th, 2024 12:56 am

जिला भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के विभिन्न मंडलों ने भुंतर में की बैठक, लोगों को बताएंगे केंद्र की नीतियां
निजी संवाददाता-सैंज
जिला भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के विभिन्न मंडलों में संयोजकों की नियुक्ति की घोषणा के बाद प्रथम बैठक भुंतर के एक निजी होटल में हुई। बैठक की अध्यक्षता कुल्लू जिला पंचायती राज प्रकोष्ठ के संयोजक ओमप्रकाश ठाकुर ने की। प्रकोष्ठ के नवनियुक्त पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में पंचायती राज प्रकोष्ठ अहम भूमिका निभाएगा। कुल्लू जिला के तमाम विधानसभा क्षेत्रों में ग्रामीण स्तर पर पंचायती राज प्रकोष्ठ आम जनता से रू-ब-रू होकर केंद्र सरकार की उपलब्धियों व विशेषताओं के तहत जागरूकता अभियान चलाएगा। उन्होंने बताया कि पंचायती राज प्रकोष्ठ की टीम भाजपा के उम्मीदवार के पक्ष में माहौल बनाने के लिए डोर-टू-डोर प्रचार करेगी। बैठक में मंडी संसदीय क्षेत्र के पूर्णकालिक विस्तारक सुरेश शर्मा ने कहा कि अबकी बार केंद्र में भाजपा की सरकार बनना तय हैं तथा पार्टी ने 400 प्लस का लक्ष्य रखा है।

अत: तमाम कार्यकर्ता अभी से चुनाव के लिए डट जाएं। इस अवसर पर प्रदेश पंचायती राज प्रकोष्ठ के संयोजक अमर ठाकुर ने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र से पार्टी की प्रत्याशी को जिताने में अपनी भूमिका निभाएं। बैठक में मंडी संसदीय क्षेत्र के संयोजक हेत राम ठाकुर, प्रदेश कार्य समिति सदस्य राहुल सोलंकी, कुल्लू भाजपा के अध्यक्ष ठाकुरचंद, चेतराम, हुकुमचंद, दीपक चौहान, देवेंद्र नेगी, पुष्पा देवी, प्रेम सिंह, हरि सिंह, कुबेर सिंह, डोला सिंह, बलवीर सिंह, दिलीप सिंह, श्यामलाल, मोहनलाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बहरहाल भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ ने लोकसभा चुनाव के लिए कदमताल शुरू कर दी है ताकि लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार विजय हो सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App