इलाज के लिए रोगियों को अढ़ाई घंटे का इंतजार

By: Mar 13th, 2024 12:16 am

डाक्टरों की पेन डाउन स्ट्राइक जारी, मांगें पूरी न होने पर सामूहिक अवकाश पर जाने की दी चेतावनी

निजी संवाददाता—सोलन
एनपीए समेत अन्य मांगें पूरी न होने पर चिकित्सकों ने मंगलवार से पेन डाउन स्ट्राइक शुरू कर दी। इससे अस्पताल में मरीज बेहाल रहे। रोगियों को डॉक्टरों की हड़ताल की जानकारी नहीं थी। इस बीच अस्पताल में रोगी ओपीडी के बाहर भटकते रहे। डॉक्टर सुबह 9.30 से दोपहर 12 बजे तक ओपीडी में नहीं बैठे। हालांकि 12 बजे के बाद रोगियों का इलाज शुरू कर दिया गया, जबकि आपातकालीन सेवाएं जारी रहीं। मंगलवार को भी मरीज सुबह अस्पताल खुलते ही उपचार करवाने के लिए पहुंच गए। मरीजों को घटों इंतजार करने को मजबूर होना पड़ा। पिछले दस महीनों से डॉक्टर्स सरकार से बात करते आ रहे हैं। सरकार द्वारा मांगों पर गौर न किए जाने के कारण डॉक्टर्स पेन डाउन स्ट्राइक पर उतर आए हैं, जिससे अब मरीजों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

यह पेन डाउन स्ट्राइक कब तक चलेगी यह बता पाना असंभव है। गौर रहे कि पेन डाउन स्ट्राइक से पहले चिकित्सक अस्पतालों में काले बिल्ले लगाकर सेवाएं दे रहे थे, लेकिन 13 फरवरी को सरकार के साथ हुई बैठक का एजेंडा न मिलने पर अब उन्होंने पेन डाउन स्ट्राइक करने का निर्णय लिया है। प्रदेश चिकित्सक संघ के आह्वान पर अब यह स्ट्राइक शुरू की गई है। यदि फिर भी मांगें नहीं मानी जातीं तो चिकित्सकों ने सामूहिक अवकाश पर जाने की चेतावनी दी है। डॉक्टर्स यूनियन के प्रधान डा. कमल अटवाल ने बताया कि अब जल्द ही रेजिडेंट डॉक्टर डॉक्टर्स यूनियन को पूरा समर्थन देगी। बता दें कि डॉक्टर्सं की सबसे बड़ी मांग एनपीए को लेकर है जोकि बंद कर दिया गया है। वहीं डॉक्टरों का जो वेतनमान 40 हजार था उसे भी कम कर दिया गया है। यही नहींं 4-9-14 के स्केल से भी वंचित रखा जा रहा है। जिसे पूरा करने के लिए डॉक्टर लंबे अरसे से मंाग कर रहे हैं। पेन डाउन स्ट्राइक से मरीजों की परेशानी भी बढऩे लगी है।इसके साथ ही विशेषज्ञ चिकित्सकों की प्रोत्साहन में वृद्धि और मेडिकल कॉलेजों में सेवाएं दे रहे फैकल्टी सदस्यों को भी एकेडमिक अलाउंस देने की मांग को लेकर चिकित्सक डॉक्टर हड़ताल पर रहे। इन सभी मांगो को लेकर अंतिम दिन भी क्षेत्रीय अस्पताल में डॉक्टरों की दो घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक जारी रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App