बर्फ हटाकर खेल रहे वॉलीबॉल

By: Mar 11th, 2024 12:10 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—रिकांगपिओ
टाइम पास करने के लिए टीवी, इंस्ट्राग्राम, फेसबुक, व्हाटऐप की ही जरूर नहीं होती, विकट परिस्थितियों में भी कई अन्य विकल्प आसानी से तलाशे जा सकते है। बता दें कि इन दिनों किन्नौर जिला का रोपा वैली बर्फ की आगोश में है। इस क्षेत्र में तीन से चार फुट के करीब बर्फ पड़ चुकी है। इस क्षेत्र में बीते दस दिनों से न तो बिजली है, न ही संचार के उपक्रम काम कर रहे है।

स्थानीय लोगों, कर्मचारियों व सेना के जवान अपने मनोरंजन व टाइम पास के लिए ज्ञाबुंग स्थित आर्मी हेलीपैड से बर्फ हटाकर वॉलीबॉल खेलने के लिए मैदान तैयार किया है। ज्ञाबुंग पंचायत प्रधान ज्ञान सिंह नेगी ने बताया कि यहां के युवा, कर्मचारी हर रोज भारतीय सैनिकों के साथ इस स्थान पर इक_ा होकर वॉलीबॉल खेलकर टाइम पास कर रहे है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था, संचार व्यवस्था पूरी तरह बाधित है। संपर्क सडक़ छोटी वाहनों के लिए ही खुली है। उन्होंने सरकार, प्रशासन व संबंधित विभाग से मांग किया कि वेली में शीघ्र व्यवस्था बहाल की जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App