सोलन में ‘पीएम सूरज’ पोर्टल का शुभारंभ

By: Mar 15th, 2024 12:55 am

केंद्र सरकार की योजना से कमजोर वर्ग के लोगों को कम ब्याज पर मिलेगा लोन
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-सोलन
वंचित वर्गों के लिए आरंभ किए गए आऊटरीच कार्यक्रम प्रधानमंत्री सामाजिक उत्थान एवं रोजगार आधारित जनकल्याण राष्ट्रीय पोर्टल (पीएम सूरज) के शुभारंभ समारोह का वर्चुअल माध्यम से प्रसारण उपायुक्त कार्यालय में किया गया, जिसमें लगभग 50 लाभार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अजय कुमार यादव उपस्थित थे। अजय कुमार यादव ने कहा कि पीएम सूरज पोर्टल का उद्देश्य कमजोर वर्गों के लोगों को बैकों द्वारा ब्याज दरों पर छूट प्रदान कर ऋण उपलब्ध करवाना है।

कार्यक्रम के दौरान नगर निगम सोलन तथा नगर परिषद बद्दी के 20 सफाई कर्मियों को पीपीटी किट प्रदान की गई। नौ सफाई कर्मियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए तथा अनुसूचित जाति, जनजाति से संबंधित दो लाभर्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए गए। इस अवसर पर नगर निगम की आयुक्त एक्ता कापटा, जि़ला राजस्व अधिकारी नीरजा शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी गावा सिंह नेगी, केंद्रीय नोडल अधिकारी रविंद्र गौड सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App