चौगान में सजे स्वयं सहायता समूहों के उत्पाद

By: Mar 9th, 2024 12:45 am

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर स्वास्थ्य विभाग की प्रदर्शनी में हुई 100 लोगों की हेल्थ स्क्रीनिंग
कार्यालय संवाददाता- नाहन
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के जिला स्तरीय आयोजन के अवसर पर ऐतिहासिक चौगान मैदान में विभागों व स्वयं सहायता समूहों की प्रदर्शनियां आकर्षण का केंद्र रही। चौगान मैदान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में इस दौरान 100 लोगों की गैर संक्रामक रोगों की जांच चिकित्सकों द्वारा की गई। बीएमओ धगेड़ा डा. मोनिषा अग्रवाल व स्वास्थ्य शिक्षिका कृष्णा राठौर ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर इस दौरान यहां 14 लोगों की शुगर, सात लोगों की अनिमिया की जांच हुई, जबकि 30 लोगों को डेंटल ओपीडी के तहत दंत स्वास्थ्य के तहत जांचा गया।

यही नहीं इस मौके पर 20 लोगों की प्रदर्शनी में आभा आईडी भी तैयार की गई। इस दौरान चौगान मैदान में विभिन्न स्वयं सहायता समूहों जिनमें जिला सिरमौर के अलावा जिला कांगड़ा के नगरोटा बगवां से मिलन स्वयं सहायता समूह से आई महिलाओं ने स्थानीय उत्पादों का प्रदर्शन किया। वहीं स्वयं समूहों की प्रदर्शनियों में सिरमौरी व्यंजन, मक्की की रोटी, सरसों का साग, घी सिड्डू के अलावा पहाड़ी घी, राजमा, आचार की विभिन्न वैरायटी को प्रदर्शनी में महिलाओं ने रखा। वहीं इस दौरान स्थानीय उत्पादों की बिक्री भी हुई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App