चार घंटे की मशक्कत के बाद अजगर की बचाई जान

By: Mar 18th, 2024 12:17 am

चोलथरा के तलाई टेला गांव में वन विभाग की टीम ने सुरक्षित पकड़ा, लोगों ने ली राहत की सांस

टीम-चोलथरा, अवाहदेवी
लगभग 20 दिन दिन पहले अजगर दिखने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था जिसकी सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी, लेकिन उस दिन टीम को खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ा था। ये मामला है ग्राम पंचायत चोलथरा के तलाई टेला गांव का है जहां अचानक अजगर देख कर क्षेत्रवासी सकते में आ गए थे। तभी से लोगों के मन में एक डर सा बैठा हुआ था। गांव वासियों में प्रताप सिंह बन्याल व स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि लगतार वन विभाग के संपर्क में थे और पिछले दिन जब अजगर को दोबारा इस क्षेत्र में देखा गया तो लोगों ने इसकी जानकारी तुरंत वन विभाग को दी। दोबारा सांप की सूचना मिलने पर वनमंडल अधिकारी सुंदरनगर राकेश कटोच ने तुरंत संज्ञान लेते हुए इसकी सूचना स्नेक रेस्क्यू टीम को दी और अजगर को किसी भी तरह सुरक्षित पकडऩे के निर्देश दिए गए।

आज मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने चार घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया । हालांकि लोगो का कहना है कि जो सांप वायरल वीडियो में दिखा था वो बहुत बड़ा था और ये जो पकड़ा गया है ये छोटा है उसके बाद रेस्क्यू टीम ने दोबारा सर्च किया लेकिन कुछ नही मिला उन्होंने कहा कि यदि अब दोबारा कहीं कुछ दिखेगा तो वो तुरंत इसकी सूचना हमें दे हम दोबारा रेस्क्यू टीम भेज देंगे । मौके पर आए वन अधिकारियों का कहना है कि मौसम के बदलते मिजाज के कारण अब सांपों का निकलना आम बात है जिसके कारण वन विभाग की टीम भी अर्लट पर है। लोगों में जागरूकता बढऩे के कारण अब लोग सांपों को मारने से भी परहेज करने लगे हैं तथा तुरंत साँप रेस्क्यू टीम बुलाकर उन्हें रेस्क्यू कर रहें हैं । उनका कहना है कि कभी भी किसी की सांप इत्यादि दिखे तो तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दें। दे। बहरहाल लोगो ने अब जाके कुछ राहत की सांस ली है और वन विभाग के अधिकारियों का धन्यवाद किया ही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App