राहत…साढ़े चार फुट बर्फ बारी के बाद मौसम खुला, मनाली के धुंधी में मार्च महीने में भारी हिमपात

By: Mar 5th, 2024 12:18 am

 सैलानी आने से कारोबारी चहके

कार्यालय संवाददाता-कुल्लू
साढ़े चार फुट बर्फबारी के बाद मौसम सोमवार को साफ हुआ। हालांकि शाम के समय आसमान में बादल छाए, लेकिन पूरे दिनभर जिला कुल्लू में मौसम साफ रहा और धूप खिली रही। तीन-चार दिनों तक मौसम खराब होने के चलते सोमवार को जिला कुल्लू और लाहुल-स्पीति के लोगों ने धूप का आनंद लिया। हालांकि लाहुल-स्पीति में बर्फबारी से दुश्वारियां बढ़ी है। लेकिन मौसम थम जाने से लाहुल-स्पीति के लोगों ने राहत की सांस ली है। जहां प्रदेश के जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति में भारी हिमपात मार्च में हुआ है। वहीं, जिला कुल्लू के धुंधी, गुलाबा, मढ़ी, सोलंगनाला, हामटा पास और जलोड़ी जोत में भी भारी भारी बर्फबारी होने से सडक़ें अवरूद्ध हो गई है। पर्यटन स्थल पर्यटकों के लिए भारी हिमपात होने के चलते बंद हो गए हैंं। पर्यटन स्थल मनाली की बात करें तो यहां धुंधी और आसपास के क्षेत्रों में तीन-चार दिन लगातार बर्फबारी होने चलते जमीन पर साढ़े चार फुट ज्यादा बर्फ टिक गई है। अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल और नोर्थ पोर्टल में ताजा भारी हिमपात पिछले तीन चार दिनों में हुआ है।

बता दें कि अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल में 4 फुट 6 इंच, नोर्थपोर्टल में 3 फुट, सिस्सू में 3 फुट, तिंदी में 4 इंच, उदयपुर में 16 इंच, सुमदो में 10 इंच, काजा में 3 फुट और केलांग में भी तीन फुट बर्फबारी हुई है। ताजा हिमपात होने से लाहुल-स्पीति जिला का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सडक़, बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई है। लाहुल-स्पीति जिला में बर्फबारी होने से वाहनों की आवाजाही पर ब्रेक लग गई है। नोर्थ पोर्टल एकटीआर से दारचा, दारचा से सरचू, शिंकुला, लोसर मार्ग बंद है। वहीं, कडू नाला, सुमदो, मोरिंग से लोसर बंद है। इसके अलावा लाहुल के भीतर सभी संपर्क मार्ग बंद हैं। वहीं, मनाली की तरफ बात करें को अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल ताजा हिमपात होने के कारण वाहनों की आवाजाही के बंद है। बीआरओ कड़ी मशक्त के साथ मार्ग की बहाली के कार्य में जुटा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App