जिला में सब्जियों-फलों के दामों में उछाल

By: Mar 24th, 2024 12:54 am

नाहन में भिंडी, करेला ने लगाया शतक, फूल गोभी, टमाटर, खीरा का लगा अर्धशतक, आम उपभोक्ताओं की थाली खाली
कार्यालय संवाददाता- नाहन
मार्च माह के दूसरे पखवाड़े में जिला सिरमौर के सब्जी बाजारों में सब्जियों व फलों के दामों में भारी उछाल दर्ज हुआ है। सब्जियों व फलों की कीमतों में बढ़ौतरी के चलते आम आदमी की थाली से सब्जियां व फल गायब होने लगे हैं। जिला मुख्यालय नाहन में होली त्योहार से पूर्व रोजमर्रा की सब्जियों की कीमतों में भारी वृद्धि जारी है। प्रत्येक सब्जी में शामिल होने वाला आलू सब्जी बाजार नाहन में 35 रुपए प्रतिकिलो तक बिक रहा है, जबकि प्याज, टमाटर की कीमतें 40 से 50 रुपए प्रतिकिलो तक पहुंच गई हैं। वहीं सब्जी बाजार में भिंडी ने जहां शतक लगाया हुआ है तो वहीं एक माह पूर्व तक बिकने वाली फूल गोभी अर्धशतक लगा चुकी है। वहीं मार्च माह में हरे प्याज की दस्तक आई हुई है जोकि 50 से 60 रुपए प्रतिकिलो के भाव से बाजार में बिक रही है। नाहन सब्जी बाजार में करेला 100 रुपए, फ्रांसबीन 80 से 100 रुपए प्रतिकिलो, हरा मटर 60 से 70 रुपए प्रतिकिलो, अदरक व नींबू के भाव 250 रुपए प्रतिकिलो तक पहुंच गए हैं। जबकि फलों की बात की जाए तो जिला सिरमौर में अंगूर की आवक पहुंची है जोकि सब्जी व फल बाजार में 100 से 120 रुपए प्रतिकिलो के दाम से बिक रहा है।

जबकि केला के दाम 50 रुपए प्रतिकिलो व खीरा 60 रुपए प्रतिकिलो के हिसाब से बिक रहा है। उधर उपभोक्ता सोहन, नीलम, रूपा, किरण इत्यादि ने बताया कि मार्च माह के दूसरे सप्ताह से ही सब्जियों व फलों के दामों में भारी इजाफा हुआ है, जिसके चलते उनकी खरीद क्षमता पर भी भारी असर पड़ रहा है। रोजमर्रा के प्याज व आलू जैसी सब्जियों पर महंगाई की मार साफ दिख रही है। उधर सब्जी विक्रेता राजकुमार, गगन इत्यादि ने बताया कि मार्च माह में कई सब्जियों का सीजन ऑफ हो रहा है। वहीं नई सब्जियों की आवक में कमी आ रही है। लिहाजा मंडी थोक भाव से ही अधिक कीमतों पर सब्जियां व फल मिल रहे हैं। बहरहाल जिला के सब्जी व फल बाजारों में मार्च के दूसरे पखवाड़े से सब्जियों व फलों के दामों में भारी उछाल से उपभोक्ताओं की खरीद क्षमता पर विपरीत असर पड़ा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App