नशा तस्करों पर सोलन पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक

By: Mar 17th, 2024 12:17 am

15 महीने में एनडीपीएस के 125 मामलों पर कार्रवाई कर पुलिस ने 277 आरोपी किए गिरफ्तार

निजी संवददाता-सोलन
जिला सोलन में जहां पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखे हुए है, वहीं चिट्टा तस्करों की कमर तोडऩे में भी पुलिस लगातार कार्रवाई अमल में ला रही है। बाहरी राज्य तो बाहरी राज्य लेकिन पाकिस्तान बॉर्डर तक पुलिस ने चिट्टा तस्करों की धरपकड़ की है। पुलिस ने जहां सोलन में चिट्टा तस्करी के मामलों का भंडाफोड़ कर लाखों युवाओं को नशे के चंगुल से बचाया हैं, वहीं काफी समय से बिना वीजा के भारत मे रहकर चिट्टे के व्यापार को बढ़ा रहे अफ्रीकी मूल के नागरिकों को भी गिरफ्तार किया है।

सोलन पुलिस के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह की नेतृत्व में टीम लगातार देशभर के कोनों-कोनों में जाकर चिट्टे के मामलों में आरोपियों की धरपकड़ कर रही है, जिसके चलते सोलन पुलिस अभी तक पिछले साल से लेकर इस महीने करीब 15 महीनों में एनडीपीएस के 125 मामले पकड़ चुके हैं, जिनमें 277 आरोपी गिरफ्तार हुए है और 94 आरोपी बाहरी राज्यों के शामिल है। इन आरोपियों में आठ अफ्रीकी मूल के लोग भी शामिल है। जहां पहले चिट्टे के एक दो मामले पकडक़र आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाता था लेकिन अब पुलिस ने सोलन में चिट्टा बेचने वाले आरोपियों की पहचान पर बाहरी राज्यों से जुड़े इन मामलों के तार के मुख्य सरगनाओं की गिरफ्तारी की है। जिस कारण चिट्टा का सफाया सोलन में अब होता जा रहा है,वहीं पुलिस की इस कार्यप्रणाली से लोग भी खुश नजर आ रहे है।पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह ने कहा कि पिछले वर्ष से लेकर अब तक 1 किलो से ज्यादा हीरोइन और चिट्टा, 7 किलो चरस 7 किलो से अधिक अफीम और 27 किलो से अधिक भूकी और लगभग 5 हजार से अधिक सिंथेटिक टैबलेट बरामद की गई है और इन नशा तस्करों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App