लॉ कालेज कालाअंब के छात्रों ने देखी सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही

By: Mar 23rd, 2024 12:57 am

बेहतरीन शिक्षा को लेकर हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडी लगातार करवा रहा शैक्षणिक भ्रमण

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-नाहन
हिमाचल प्रदेश कालेज ऑफ लॉ के छात्रों ने भारत के माननीय सर्वोच्च न्यायालय का दौरा किया। सहायक प्रोफेसर अंकित ठाकुर और सहायक प्रोफेसर श्वेता ने पूरे दौरे के दौरान छात्रों की सहायता की। दौरे के पीछे मुख्य उद्देश्य छात्रों को सर्वोच्च न्यायालय की कार्यवाही को देखना था। छात्रों को शिक्षण संकाय सदस्यों के साथ कार्यवाहक व्यक्ति के मार्गदर्शन में चार समूहों में विभाजित किया गया था। प्रत्येक छात्र ने अलग-अलग अदालतों का दौरा किया। इस अवसर पर जज लाइब्रेरी की निदेशक पूनम शर्मा ने छात्रों का मार्गदर्शन किया और उन्हें सुप्रीम कोर्ट लाइब्रेरी की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की लाइब्रेरी ग्राउंड फ्लोर पर कमेंटरी सामग्री है। उन्होंने बताया कि सर्वोच न्यायालय की पहली मंजिल 333 अधिनियमों और स्थानीय अधिनियमों सहित विधायी सामग्री से संबंधित है।

सेकंड फ्लोर इंग्लैंड, अमेरिका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया सहित विदेशी पत्रिकाओं से संबंधित है। इस दौरान छात्रों ने भारतीय संविधान की संरचना और प्रतिकृति के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। विद्यार्थियों ने अदालती कामकाज की तकनीकी बारीकियां सीखीं। न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की अदालत में मृत्यु पूर्व बयान से संबंधित एक मामला लंबित था छात्रों ने मामले की कार्रवाई का अवलोकन किया। कोर्ट की कार्यवाही देखकर विद्यार्थियों को कई बातें सीखने को मिलीं। हिमालयन गु्रप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूशन के अध्यक्ष रजनीश बंसल और उपाध्यक्ष विकास बंसल और सीईओ मन्नत बंसल ने भी छात्रों से बातचीत की और उन्हें प्रोत्साहित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App