तलाई स्कूल प्रबंधन समिति सबसे बेहतर

By: Mar 1st, 2024 12:55 am

हरदासपुरा में बेस्ट एसएमसी फंक्शन, कम्युनिटी मोबिलाइजेशन कार्यक्रम में मिला सम्मान

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
समग्र शिक्षा अभियान की ओर से शिक्षा खंड हरदासपुरा में बेस्ट एसएमसी फंक्शन एवं कम्युनिटी मोबिलाइजेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर शिक्षा विभाग के इंस्पेक्शन विंग के इंचार्ज भाग सिंह ने मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थिति दर्ज करवाई। समारोह के दौरान प्राथमिक पाठशाला वर्ग में राजकीय प्राथमिक पाठशाला तलाई प्रथम, राजकीय प्राथमिक पाठशाला मंगला द्वितीय व राजकीय प्राथमिक पाठशाला कोलका को तृतीय स्थान हासिल किया। माध्यमिक पाठशाला वर्ग में राजकीय माध्यमिक पाठशाला जंजला को पहला,राजकीय माध्यमिक पाठशाला हरदासपुरा को दूसरा एवं राजकीय माध्यमिक पाठशाला भरियां को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंगला पहले, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करियां दूसरे और राजकीय प्राथमिक पाठशाला लुड्डू तीसरे स्थान पर रहा। मुख्यातिथि ने इन सभी विजेता प्रबंधन समितियां को स्मृति चिंह, प्रशस्ति पत्र एवं कैश प्राइज देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में संपर्क फाउंडेशन द्वारा बेहतरीन कार्य करने वाले अध्यापकों को भी सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में खंड परियोजना अधिकारी रेखा शर्मा, खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी दिनेश चंद्र, खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार, पूर्व बीआरसी अश्वनी मेहता व पुनीत निराला के अलावा विभिन्न पाठशालाओं की एसएमसी कमेटी के पदाधिकारी व अन्य सदस्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App