नाघुंई में लाखों की आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी का भवन बना खंडहर

By: Mar 31st, 2024 12:10 am

नगर संवाददाता-चंबा
सराहन पंचायत के नाघुंई गांव में लाखों रूपए की लागत से निर्मित आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी भवन देखरेख के अभाव में खंडहर में तब्दील होकर रह गया है। सरकारी भवन के बावजूद आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी का संचालन निजी भवन में किया जा रहा है। दस वर्ष बीत जाने के बाद भी इस भवन में कामकाज आरंभ न होने से लोगों ने इसमें घास आदि रखना आरंभ कर दिया है। ग्रामीण देविंद्र कुमार, दिनेश, योगेश, किशन चंद व बुद्धि प्रकाश आदि का कहना है कि दस वर्षो से निर्मित इस भवन का जनता को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। अरसा बीत जाने के बाद भी आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी को सरकारी भवन में शिफट नहीं किया गया है।

उन्होंने बताया कि इस सरकारी भवन की विभाग द्धारा सुध न लेने से इसकी दशा दिन- प्रतिदिन बिगडती जा रही है। आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी भवन का बिजली कुनेक्शन भी कट गया है। ग्रामीणों ने बताया कि वे कई मर्तबा आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी के सरकारी भवन में संचालित करने की मांग विभिन्न मंचों पर उठा चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है। सरकारी भवन की उपलब्धता के बावजूद डिस्पेंसरी का संचालन किराये के भवन में किया जा रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन व आयुुर्वेदिक विभाग से भवन की हालत में सुधार लाकर डिस्पेंसरी को शिफट करने की मांग उठाई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App