बीच रास्ते में ही हांफ गई बस

By: Mar 30th, 2024 12:17 am

कार्यालय संवाददाता-बिलासपुर
कांगड़ा-शिमला-रोहड़़ू हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस में सफर करने वाले यात्रियों के लिए शुक्रवार का दिन परेशानी भरा रहा। इस दिन यह बस बीच रास्ते में ही हांफ गई। इसका खामियाजा इस बस में सफर करने वाले लोगों को भुगतना पड़ा। समय पर लोग अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाए। अधिकतर एचआरटीसी बसों के बीच रास्ते में ही जबाव दे जाने को लेकर मसले सामने आ रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद निगम की ओर से उचित कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। जिसके चलते लोगों को समस्या झेलनी पड़ रही है। जानकारी के अनुसार हिमाचल पथ परिवहन निगम की ओर से लोगों को बेहतर सफर सुविधा मुहैया करवाने के बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को कांगड़ा-शिमला-रोहड़ू अपने निर्धारित रूट पर जा रही थी। बिलासपुर से अपने रूट पर यह बस निकली। लेकिन एम्स बिलासपुर के समीप ही जबाव दे गई। यहां पर करीब आधा घंटा तक लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। कड़ी मशक्त के बाद बस अपने रूट के लिए रवाना हुई। लेकिन एक बार फिर दोबारा ब्रहमपुखर के समीप यह बस हांफ गई। इस बस में सफर करने वाले लोगों की समस्या यहां ही खत्म नहीं हुई। एक बार फिर यह बस खराब हो गई। लगातार लोगों को समस्या झेलनी पड़ी। हालांकि लोगों को उम्मीद थी कि उन्हें इस समस्या से निजात मिल जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App