खेतों में काम करने गए तीन भाइयों के परिवार का मकान जलकर राख

By: Mar 17th, 2024 12:16 am

गोहर के थाची गांव में भीषण अग्रिकांड, संपत्ति का नुकसान

कार्यालय संवाददाता- गोहर
गोहर उपमंडल की खारसी पंचायत के अंतर्गत थाची गांव में शनिवार को तीन भाइयों के संयुक्त रिहायशी मकान में आग लगने से लाखों रुपए की संपति जलकर राख हो गई है। मौके पर मौजूद राकेश ने बताया कि थाची गावं के धनिया, अमर सिंह व पिकू पुत्र मस्तु तीनों भाइयों का परिवार शनिवार सुबह खेत में कार्य करने निकले थे। इसी बीच उनके 8 कमरों से अधिक के संयुक्त रिहायशी मकान से अचानक आग की लपटें निकली। जिसे देखकर परिजन व ग्रामीण एकदम घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से चैलचौक स्थित अग्निशमन केंद्र को सूचित किया।

जब तक अग्निशमन की टीम घटनास्थल पर पहुंची, तबतक रिहायशी मकान में रखी गई अधिकांश संपति आग की भेंट चढ़ चुकी थी। पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर नियमानुसार कार्रवाई आरंभ कर दी है। बताया जाता है आगजनी की यह घटना बिजली के शार्ट सर्किट तथा गैस सिलेंडर के रिसाव से हुई है। उधर, एसडीएम गोहर लक्ष्मण सिंह कनेट ने कहा कि प्रशासन की ओर से तीनों प्रभावित परिवारों में से सबसे अधिक नुकसान पिंकू का हुआ है। जिसको प्रारंभिक दौर में पांच हज़ार की नकद राशि, कंबल व तिरपाल वितरित कर दिए गए है। कनेट ने कहा कि उन्होंने संबंधित पटवारी को मौके की रिपोर्ट जल्द प्रेषित करने के निर्देश जारी कर दिए गए है। विस्तृत रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार राहत प्रदान कर दी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App