मनाली में नियमों के धत्ता बता रहे सैलानी

By: Mar 24th, 2024 12:55 am

मोटरसाइकिल पर बिना हेलमेट सफर कर रहे पर्यटक, ओवर स्पीड से बाइक चलाने से पतलीकूहल में कभी भी हो सकता है हादसा

निजी संवाददाता-नग्गर
मैदानी क्षेत्रों में गर्मियों के चलते लोग ठंड की तलाश में मनाली का रुख कर रहे हैं। इन लोगों में कई मोटर साइकिल पर कुल्लू- मनाली आ रहे हैं। मोटरसाइकिल पर मनाली आने वाले अधिकतर पर्यटक पंजाब के होते हैं। अधिकतर पर्यटक मोटरसाइकिल को बहुत तेज और बिना हेलमेट के ही चलाते हैं। इनके मोटरसाइकिल की आवाज भी बहुत तेज होती है। सप्ताह के अंतिम दिनों में काफी अधिक पर्यटक मनाली आते हैं। पतलीकूहल फ्लाईओवर और मत्स्य फार्म के पास बने बाईपास के पास तेज गति के चलते कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। यह पर्यटक 5 से 6 मोटरसाइकिल की टोली बनाकर चलते हैं। यदि कोई इन्हें तेज गति से चलने के लिए टोकटा भी है तो ये सभी उनसे ही उलझ जाते हैं। खेद का विषय है कि ये लोग बिना रोक टोक बिना हेलमेट के सफर करते हैं और इनके चालान भी नाममात्र के ही किए जाते हैं।

स्थानीय निवासी भूपेंद्र, नकुल, प्रियांशु, शम्मी, चमन, राहुल, ईशान ने कहा कि हुडदंग मचाने वाले और ट्रैफिक नियमों को दरकिनार करने वाले लोगों पर पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए। कुल्लू से मनाली के बीच पुलिस द्वारा नाका लगाकर इन्हें कानून की धज्जियां उड़ाने से रोका जाना चाहिए। स्थानीय लोगों का मानना है कि पुलिस स्थानीय और पर्यटकों के लिए अलग अलग मापदंड अपना रही है। कई पर्यटक तो मोटरसाइकिल पर ट्रिपलिंग भी करते हैं। आखिर कानून की धज्जियां उड़ाने वालो के हौंसले इतने बुलंद क्यों हैं। मनाली जैसे विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल में जहां पुलिस का कड़ा पहरा रहता है और कुल्लू मुख्यालय को पारकर आखिर ये लोग कानून को अपने हाथ में लेकर कैसे घूमते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App