बॉटलिंग प्लांट से शराब से लदा ट्रक गायब, टाहलीवाल में आबकारी विभाग ने किया था सीज, 474 में से 442 पेटी साफ

By: Mar 28th, 2024 12:05 am

नगर संवाददाता-ऊना

आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा टाहलीवाल में सीज किए गए शराब बॉटलिंग प्लांट से 474 पेटी शराब सहित जब्त किया ट्रक गायब हो गया। हालांकि अमराली-बीटन के पास से ट्रक जब्त कर लिया गया, लेकिन ट्रक से 442 पेटी शराब गायब पाई गई है। राज्य कर एवं आबकारी विभाग ऊना के उपायुक्त विनोद सिंह डोगरा ने पुलिस के पास बॉटलिंग प्लांट के सुपरवाइजर कृष्ण कुमार निवासी जीरकपुर मोहाली के खिलाफ पुलिस के पास मामला दर्ज करवाया है। पुलिस शराब मामले को लेकर गहन तफ्तीश में जुट गई है। जानकारी के अनुसार एक्साइज विभाग द्वारा 15 मार्च, 2024 को टीम सहित टाहलीवाल स्थित बॉटलिंग प्लांट परिसर का निरीक्षण किया। टीम ने निरीक्षण के दौरान परिसर में खड़े ट्रक की तलाशी ली तो उसमें अवैध रूप से लेकर जाई जा रही 474 पेटी शराब बरामद हुई। इस दौरान गाड़ी चालक शराब से संबंधित दस्तावेज टीम के समक्ष प्रस्तुत नहीं कर पाया। देशी, अंग्रेजी शराब और ईएनए में अल्कोहल की डिग्री में भी अंतर पाया गया। यहां पर चंडीगढ़, अरुणाचल व गोवा आदि राज्यों की विद आउट लेवल शराब का स्टॉक भी शामिल पाया गया।

टीम द्वारा 474 पेटी शराब के स्टॉक को जब्त कर लिया। बॉटलिंग प्लांट को सील कर दिया। विभाग ने उक्त शराब के स्टॉक को सील कर बॉटलिंग प्लांट के सुपुर्द किया था। हालांकि लंबे समय तक विभागीय कार्रवाई के बाद टीम वहां से आ गई। अगले दिन जब टीम पुन: बॉटलिंग प्लांट में पहुंची, तो वहां पर शराब से लदा ट्रक गायब पाया गया। टीम ने जब्त शराब के संरक्षक से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उनका मोबाइल नंबर बंद था। इसके बाद टीम ने जब्त शराब के ट्रक की तलाश में विभिन्न स्थानों में जाकर जांच की। इसी बीच 16 मार्च रात 11:20 बजे ट्रक अमराली-बीटन मोड़ के समीप लावारिस अवस्था में पाया गया। ट्रक को वापस बॉटलिंग प्लांट परिसर में लाया गया, जहां ट्रक की जांच के दौरान पाया गया कि 442 शराब की पेटी गायब थी और केवल 32 पेटी शराब ट्रक में पाई गई। पुलिस ने शिकायत के बाद बॉटलिंग प्लांट के सुपरवाइजर कृष्ण कुमार पुत्र फुशा राम निवासी जीरकपुर मोहाली के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। एसपी राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App