सेंट सोल्जर कालेज के 50 छात्रों को अढ़ाई लाख, ‘मास्टर राजकंवर चोपड़ा दो करोड़ छात्रवृत्ति’ स्कीम के तहत मेधावियों को सम्मान

By: Mar 29th, 2024 12:06 am

निजी संवाददाता—होशियारपुर

सेंट सोल्जर गु्रप ऑफ इंस्टीच्यूट्स द्वारा शिक्षा के प्रति छात्रों की लग्न को देखते हुए उनकी आर्थिक मदद करने के उद्देश्य से गु्रप की ओर से शुरू की गई ‘मास्टर राजकंवर चोपड़ा दो करोड़ छात्रवृत्ति’ स्कीम के तहत सेंट सोल्जर लॉ कालेज के 50 छात्रों को दो लाख 52 हजार की छात्रवृत्ति दी गई। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने बताया कि एलएलबी, बीए एलएलबी, बीबी एलएलबी, बीकॉम एलएलबी के छात्र वंदना सिंह, अर्चना सिंह, कृति वर्मा, कृतिका वर्मा, नवदीप कौर, प्राची मित्तल, आकाशदीप सिंह, साहिल वोहरा, कनुप्रिया, दिव्या, शिवम शर्मा, जैंटी बसरा, जनक, विकास कुमार, नंद किशोर, शिवम गुप्ता, महकप्रीत सिंह, ऋषब बहल, दिव्यांशु, काजल, जसकिरन कौर, दिव्या, आरुष कुमार, सावन कुमार, चिराग चोपड़ा, योगिता शर्मा, डिंपल, संकेत सरीन, विवेक सिंह, विष्णु, हरवीर सिंह, वंश तलवार, अवनीत कौर, अवनीत कौर, सुबोध कुमार, इशिका, गगनदीप सिंह, जसीका रानी, गौरी राणा, नवदीप चौधरी, राघव, महावीर सिंह, अवंतिक अवस्थी, हृदयांश डावर, हरमनदीप सिंह, अमनप्रीत कौर, तमन्ना, हरमनदीप सिंह, राम कृष्ण यादव और बलराज सिंह इत्यादि की पढ़ाई के प्रति लग्न और कमजोर आर्थिक परिस्थिति को देखते हुए छात्रवृत्ति के चेक वितरित किए गए।

इस अवसर पर चोपड़ा ने छात्रों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सेंट सोल्जर हर उस छात्र के साथ खड़ा है, जो पढ़-लिखकर कुछ बनना चाहता है। लॉ कालेज डायरेक्टर डा. सुभाष शर्मा ने छात्रों को चेक प्रदान करते हुए उन्हें मन लगाकर पढऩे के लिए प्रेरित किया। छात्रों ने भी सेंट सोल्जर मैनेजमेंट का धन्यवाद किया और विश्वास दिलाया कि वह अच्छे अंक प्राप्त कर संस्था और अभिभावकों का नाम रोशन करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App