प्राइवेट स्कूल मान्यता के लिए 15 तक करें आवेदन

By: Mar 10th, 2024 12:45 am

पहली से पांचवीं तक की नई मान्यता के लिए पांच हजार रुपए और पहली से आठवीं कक्षा तक देना होंगे 10 हजार रुपए
कार्यालय संवाददाता-हमीरपुर
हमीरपुर जिला के सभी निजी पाठशालाओं के सत्र 2024-25 के लिए मान्यता के नवीनीकरण और 2024-29 के लिए मान्यता हेतू आवेदन पूर्णत: ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। कोई भी ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 तथा निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2011 हिमाचल प्रदेश में निहित प्रावधानों के अनुसार किया जाएगा। उपनिदेशक ने बताया कि मान्यता के नवीनीकरण हेतू वेबसाइट एमर्जिंगहिमाचल.एचपी.जीओवी.इन पर लॉग इन करना होगा। इसके उपरांत इनवेस्टर लॉग इन पर क्लिक करना होगा। प्री प्राइमरी से पांचवीं कक्षा तक वाले विद्यालयों को संबंधित बीईईओ को अपने आवेदन निर्धारित शुल्क के साथ ऑनलाइन प्रेषित करने होंगे। जबकि, प्राइमरी से आठवीं और छठी से आठवीं तक की कक्षाओं वाले विद्यालय को प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक को निर्धारित शुल्क सहित ऑनलाइन आवेदन प्रेषित करने होंगें। आवेदन की अंतिम तिथि को 29 फरवरी से बढ़ाकर 15 मार्च कर दिया गया है।

ऑनलाइन आवेदनों में त्रुटियां पाए जाने पर यह आवेदन ऑनलाइन ही वापस विद्यालय को भेज दिए जाएंगे। त्रुटियों के निवारण के उपरांत इन्हें पुन: प्रेषित किया जा सकता है। सही आवेदनों को ऑनलाइन ही मान्यता पत्र व मान्यता नवीनीकरण पत्र जारी किए जाएंगें। उपनिदेशक ने बताया कि सत्र 2024-25 में केवल वही विद्यालय छात्रों को दाखिला दे पाएंगें। इनके पास विभाग द्वारा मान्यता संबंधी प्रमाण पत्र होंगें। मान्यता पत्र व मान्यता नवीनीकरण पत्र के बिना संचालित होने वाले विद्यालयों पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। पहली से पांचवीं तक की नई मान्यता के लिए 5000 रुपए, पहली से आठवीं कक्षा तक नई मान्यता के लिए 10 हजार रुपए, छठी से आठवीं कक्षा तक नई मान्यता के लिए 5000 रुपए और पहली से आठवीं तक मान्यता के नवीनीकरण के लिए प्रतिवर्ष 500 रुपए की दर से शुल्क अदा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय हमीरपुर में संपर्क किया जा सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App