सेना में बढ़ी युवाओं की दिलचस्पी, मंडी-कुल्लू और लाहुल के नौजवानों में देशप्रेम का जज्बा ज्यादा

By: Mar 14th, 2024 12:15 am

कार्यालय संवाददाता-कुल्लू
सेना भर्ती कार्यालय मंडी से पिछले साल के बजाए इस बार 21 प्रतिशत अधिक उम्मीदवारों का सेना में चयन हुआ है। भर्ती निदेशक कर्नल डीएस सामंत ने बताया कि सेना भर्ती कार्यालय मंडी द्वारा 20 दिसंबर से 26 दिसंबर 2023 तक मंडी, कुल्लू और लाहुल-स्पीति के युवाओं के लिए अग्निवीर भर्ती का आयोजन किया गया। यह भर्ती रैली पड्डल ग्राउंड मंडी में की गई। सभी रिक्त पदों पर पिछले साल की अपेक्षा इस बार 21 प्रतिशत अधिक उम्मीदवारों का चयन किया गया है। सभी पदों का परिणाम घोषित कर दिया गया है। यहां से 402 उम्मीदवारों का अग्निवीर जीडी, अग्निवीर क्लर्क, एसकेटी, अग्निवीर टेक्निकल (तकनीकी) और अग्निवीर ट्रेडमैन के लिए चयन हुआ है।

पिछले साल की अपेक्षा ज्यादा उम्मीदवारों का सफल होना मंडी, कुल्लू और लाहुल- स्पीति के युवाओं की कड़ी मेहनत और रुचि को दिखाता है और यह उनके लिए तथा सेना भर्ती कार्यालय मंडी के लिए गौरव की बात है। सेना भर्ती कार्यालय मंडी द्वारा 23 से 28 अप्रैल तक सभी सफल उम्मीदवारों को अलग-अलग प्रशिक्षण केंद्रों पर भेजा जाएगा। सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 मार्च 2024 तक किया जा सकता है। भारतीय सेना में साल 2024 की भर्ती के लिए अलग-अलग पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं और इसकी अंतिम तिथि 22 मार्च है। भर्ती निदेशक सेना भर्ती कार्यालय मंडी ने तीनों जिलों मंडी, कुल्लू और लाहुल- स्पीति के युवाओं का आह्वान किया है कि वे भारतीय सेना में भर्ती होकर देश सेवा के लिए आगे आएं और अपना भविष्य सुनहरा बनाकर औरों को भी प्रेरित करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App