अंतिम स्टार नाइट में कुलदीप शर्मा ने लगाया नाटियों का तडक़ा

By: Apr 17th, 2024 12:16 am

राजगढ़ में बैसाखी मेले की अंतिम संध्या में हिमाचली कलाकारों ने मचाई धमाल, मुख्यातिथि ने मेला स्मारिका का किया विमोचन

निजी संवाददाता-राजगढ़
राजगढ़ के प्रसिद्ध जिला स्तरीय शिरगुल देवता बैसाखी मेले की तीसरी व अंतिम सांस्कृतिक संध्या में नाटी किंग कुलदीप शर्मा, इंडियन आईडियल फेम गीता भारद्वाज, अरुण जस्टा, रघुवीर ठाकुर, हेमंत शर्मा व वर्षा ठाकुर आदि कलाकारों ने खूब धमाल मचाया। वल्र्ड बुक रिकार्ड यूके लंदन अवार्ड से सम्मानित नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने 25 मिनट के कम समय में अपनी छाप छोड़ी और गायकी का जादू कायम रखने में कामयाब रहे। देवा शिरुगुला से आरंभ करते हुए उन्होंने बेलुये तेरा बुरा लागना, बाशे कांडो दे मोरो, रुमतिए, रोहडू जाना मेरी आमया, मुंगड़े जोगे न रोये कानो, टेंशन नही लेने का, तेरी बातो रा ठनाका, कालियो रो हांडो, शिल्पा शिमला वालिये, पहाड़ी बंदे नाटियों की झड़ी लगाई और दर्शक उनकी नाटियों पर खूब थिरके। इंडियन आईडियल फेम गीता भारद्वाज ने भी हिंदी और पहाड़ी गीतों की झड़ी लगाई। उन्होंने मेरे ढोलना, बैठे ही बैठे मैंने दिल खो दिया, मेरा चैन वैन सब उजड़ा, कजरारे कजरारे, तमा तमा लोगे, लडक़ी आंख मारे, गद्दे ते न चड़दी आदि हिंदी गीतों के साथ अपनी मशहूर नाटियां बदले तेवर तेरे, जलेबी खानी नाथू भाई री, ऐसी मुजरे जोगी जवाना रे, धींगा धिन्गिये आदि नाटियों से दर्शकों को खूब नचाया।

उनकी प्रस्तुति के दौरान मंच पर बच्चों ने भी खूब नृत्य किया। जीयु मेरा मुशिया नाटी के लिए प्रसिद्ध प्रदेश के उभरते गायक अरुण जस्टा ने भी बेहतरीन प्रस्तुति दी। इससे पहले हार्मोनी ऑफ पाईन्स इंचार्ज व कार्यक्रम के विशेष अतिथि विजय शर्मा ने भी आयोजकों की मांग पर गीत प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक संध्या के दौरान हेमंत शर्मा, रघुवीर ठाकुर, वर्षा ठाकुर, राजेंद्र वर्मा, हेरी, ऋषभ स्लोतरा, सुमन सोनी व कल्पना तोमर सहित दर्जनों कलाकारों ने दर्शकों का भरपूर मनोनंजन किया। मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में सुरेंद्र सिंह ठाकुर पूर्व न्यायाधीश हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने क्षेत्रवासियों को मेले की बधाई दी और कहा कि सिरमौर की संस्कृति की अपनी अलग पहचान है और हमें इसे बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि हम आज जिन कलाकारों को रील्स में देखते थे उनसे साक्षात्कार हुआ है। यह सभी अपने क्षेत्र की जानी मानी हस्तियां हैं। उन्होंने कलाकारों को प्रदेश की संस्कृति को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने के लिए बधाई दी। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने मेला समिति द्वारा प्रकाशित स्मारिका का विमोचन भी किया। इससे पूर्व अध्यक्ष मेला कमेटी एवं एसडीएम राजगढ़ राजकुमार ठाकुर ने मुख्यातिथि सुरेंद्र सिंह ठाकुर व अन्य विशिष्ट अतिथियों का स्वागत करते हुए शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंटकर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर तहसीलदार उमेश शर्मा, नायब तहसीलदार दयानंद शर्मा, मेला समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यगण सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App