अतिक्रमण पर नगर निगम का कड़ा प्रहार

By: Apr 29th, 2024 12:17 am

सडक़ पर सजे बाजारों को हटाया, चेतावनी देकर छोड़े छोट-बड़े कारोबारी

स्टाफ रिपोर्टर-सोलन
शहर के मुख्य बाजारों में रविवार को भी अतिक्रमण कर बैठे दुकानदारों और रेहड़ी-फड़ी धारकों के खिलाफ नगर निगम सख्त हो गया है। रविवार को निगम की टीम ने शहर के मुख्य बाजारों का औचक निरीक्षण किया और सडक़ किनारे दुकान लगाए बैठे रेहड़ी-फड़ी धारकों को हटने की हिदायत दी। इन सभी को चेतावनी भी दी गई कि यदि भविष्य में यह इस तरह दुकान लगाए पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और भारी भरकम चालान भी होंगे। निगम की कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हडक़ंप मच गया और वह आनन-फानन में अपना सामान उठाते नजर आए। सोलन शहर के बाजारों में अतिक्रमण कोई आम बात नहीं है। रविवार को यह अतिक्रमण अपने चरम पर पहुंच जाता है। हालांकि निगम द्वारा समय-समय पर इस पर कार्रवाई की जाती है लेकिन फिर भी कुछ एक दुकानदार ऐसे हैं जो दुकानों के बाहर सामान सजाना लगातार जारी रखते हैं।

वहीं, रविवार को तो फड़ी वाले ही सडक़ किनारे दुकानदारी सजाकर बैठ जाते हैं। कुछ ऐसा ही हाल शहर का दिल कहे जाने वाले माल रोड का भी है। पूरा दिन विशेषकर शाम के समय फड़ी वाले और फास्ट फूड बेचने वाले माल रोड पर अपनी दुकान सजाकर बैठ जाते हैं, जिससे माल रोड की सुंदरता को ग्रहण लगता है। इसके तहत रविवार को दोपहर एक बजे के करीब निगम की टीम ने शहर के मुख्य बाजारों का औचक निरीक्षण किया। चौक बाजार, गंज बाजार, अपर बाजार व ओल्ड बस स्टैंड होते हुए माल रोड पर टीम ने दौरा किया और सडक़ किनारे दुकान सजाए बैठे फड़ी धारकों को वहां से खदेड़ा। टीम के आने की सूचना मिलते ही अतिक्रमणकारियों में हडक़ंप की स्थिति मच गई और उन्होंने आनन-फानन में अपना सामान उठाना ही मुनासिब समझा। हालांकि निगम की टीम ने अतिक्रमणकारियों को स त हिदायत देते हुए भविष्य के लिए चेतावनी दी है। टीम ने उन्हें कहा कि यदि भविष्य में फिर से अतिक्रमण करते हुए पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उनका सामान भी जब्त किया जाएगा और भारी-भरकम जुर्माना भी होगा। सुपरवाइजर दीप हंस ने बताया कि अधिकारियों के निर्देशों पर यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। भविष्य में अवहेलना करने वालों के चालान कर सामान भी जब्त किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App