एक बार सीएम खोकर गलती कर चुके

By: Apr 17th, 2024 12:16 am

हमीरपुर में बोले भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश ठाकुर, किसी भी जिला के लिए मुख्यमंत्री मिलना छोटी बात नहीं होती

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-हमीरपुर
राज्यसभा चुनावों के बाद हुई उथल-पुथल और प्रदेश में बदले सियासी समीकरणों के बाद मुख्यमंत्री के गृहजिले में सीएम को लेकर चली सिम्पेथी वेब अब खुलकर नजर आने लगी है। जैसे-जैसे चुनाव नजर आ रहे हैं हमीरपुर के लोग अब राजनीति से ऊपर उठकर सीएम के साथ खड़े दिखने लगे हैं। मंगलवार को इसी क्रम में जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष और सुजानपुर बीजेपी मंडल के अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कहा कि मुख्यमंत्री को खोने की गलती जिला हमीरपुर एक बार कर चुका है अब दूसरी बार ऐसा नहीं होगा। जब जिला का विकास होता है, तो उसका फायदा किसी पार्टी विशेष को नहीं, बल्कि पूरे जिला को मिलता है।

राकेश ठाकुर ने कहा कि पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर गांधी चौक से कह रहे थे कि हमने पूरे प्रदेश का एक समान विकास करवाया और सबको एक नजर से देखा। राकेश ठाकुर ने जयराम ठाकुर से पूछा कि हमीरपुर बस स्टेंड का काम जिसका शिलान्यास पूर्व सीएम प्रो. धूमल ने करवाया था आपने मुख्यमंत्री रहते उसका एक पत्थर भी नहीं लगवाया। सुजानपुर में हर साल होने वाले राष्ट्रीय स्तर के मेले का शुभारंभ करने आप पांच साल में सिर्फ एक बार वो भी थोड़े से समय के लिए आए, जबकि उस मेले का आज तक या तो सीएम या फिर राज्यपाल ने शुभारंभ किया है। जब ठाकुर सुखविंद्र सिंह मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने 13 महीने के बाद ही न केवल इस बस अड्डे का शिलान्यास किया, बल्कि 56 करोड़ का बजट भी सेंक्शन करवाया और काम शुरू करवाया। हमीरपुर मेडिकल कालेज के लिए उन्होंने 2022-23 में 163 करोड़ और 2023-24 में 70 करोड़ रिलीज किया। 12 करोड़ मेडिकल कालेज के फर्नीचर को दिए। यही नहीं हमीरपुर अस्पताल की मेंटीनेस के लिए तीन करोड़ दिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App