कपाट खुलने से पहले लगी भक्तों की कतारें

By: Apr 16th, 2024 12:16 am

चैत्र नवरात्र के सातवें दिन शूलिनी मंदिर में श्रद्धालुओं ने माता कालरात्रि की पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद
सिटी रिपोर्टर-सोलन
सोमवार को चैत्र नवरात्रि के सातवें दिन जिलाभर के मंदिरों में सुबह से ही भक्तों ने माता के सातवें रूप कालरात्रि की पूजा अर्चना करके मंगल कामना की। सोमवार सुबह से ही जिला सोलन के मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई। सोलन शहर के एतिहासिक मां शूलिनी मंदिर के कपाट खुलते ही भक्त माता के दर्शन करने मंदिर पहुंच गए। भारी संख्या में भक्त माथा टेकने के लिए मंदिर पहुंचे। गौर रहे क सुबह से शाम तक भक्तों की कतारें दर्शन के लिए लग रही है।

नवरात्रि को लेकर मांदिर को रंग-बिरंगी लाइटों और फूल मालाओं से सजाया हुआ है। मंदिर में सुरक्षा को लेकर भी इंतजाम किए गए है। नवरात्रि को लेकर मंदिर के आसपास दुकानों पर सामान सजाया गया है। लोग बाजार सहित मंदिर से पास सजी दुकानों से मंदिर में चढ़ाने के लिए प्रसाद की जमकर खरीदारी कर रहे हैं। सोमवार को फिर छुट्टी होने के स्थानीय ही नहीं आसपास के क्षेत्रों के परिवार सहित आकर लोगों ने माथा टेका। शूलिनी माता मंदिर में पूरा दिन भारी संख्या में लोगों की आवाजाही लगी रही। इससे शहर में अप्पर बाजार, लक्कड़ बाजार, गंज बाजार, मालरोड पर चहल-पहल लगी रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App