नगर परिषद कांगड़ा बनाएगी मल्टी स्टोरी पार्किंग

By: Apr 28th, 2024 12:55 am

हाउस टैक्स से होगी बढ़ोत्तरी, परिसर में बहुमंजिला पार्किंग निर्माण पर खर्च होंगे चार करोड़

नगर संवाददाता-कांगड़ा
नगर परिषद कांगड़ा की अहम बैठक शनिवार को नगर परिषद अध्यक्ष रेनू शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें वार्षिक बजट 2024-25 पारित करने के साथ नगर परिषद के कई अहम विषयों पर चर्चा करने के साथ सहमति जताई गई। बैठक की जानकारी देते हुए नगर परिषद अध्यक्ष रेनू शर्मा ने बताया कि पारित बजट में जहां नगर परिषद की अनुमानित आय छह करोड़ दस लाख छह हजार 204 रुपए रखी गई है। नगर परिषद के हाउस टैक्स से बढ़ोत्तरी होगी जिसकी अनुमानित राशि लगभग 55 लाख रुपए है। वहीं नगर परिषद की घर-घर से कूड़ा उठाने की योजना के तहत नगर परिषद को लगभग 21 लाख रुपए की अनुमानित राशि है। इसके अलावा 2024-2025 में नगर परिषद द्वारा अनुमानित व्यय राशि दस करोड़ 33 लाख 95 हजार 102 रुपए खर्च करने पर अंतिम मुहर लगाई गई। इस वर्ष सबसे बड़ी योजना नगर परिषद द्वारा नगर परिषद परिसर में बहु मंजिला कार पार्किंग का निर्माण कार्य है जिसमें लगभग शुरुआती दौर में चार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। काम के लिए अंतिम रूपरेखा पर कार्य किया जा रहा है तथा जल्द ही नगर परिषद परिसर में स्थित दुकानदारों के साथ इस बारे बैठक करके कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

चार करोड़ 57 लाख 5000 नगर परिषद द्वारा विकास कार्य पर खर्च जाएंगे। इस बहुमत जिला पार्किंग में लोगों को पार्किंग सुविधा के साथ-साथ आधुनिक शॉपिंग कंपलेक्स का निर्माण भी किया जाएगा जिसमें पुराने दुकानदारों के साथ-साथ नए दुकानदारों को भी स्थापित करने की योजना नगर परिषद द्वारा बनाई गई है। इसके अलावा शहर की सफाई व्यवस्था, बिजली व्यवस्था तथा अन्य व्यवस्थाओं पर खर्च करने के लिए बजट में राशि निर्धारित की गई है। नगर परिषद अक्सर शहर की व्यवस्था एवं सुंदरता बनाए रखने के लिए कार्यरत है और उसकी पर ही कार्य किया जा रहा है। बैठक में नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी चमन लाल, उपाध्यक्ष राजकुमारी, पार्षद सुमन वर्मा, पुष्पा चौधरी, अनुराधा, सौरभ, अशोक, कोमल, मनोनीत पार्षद राकेश गुप्ता, अनिल, करण, नगर परिषद के एसडीओ एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App