पैट में अंतिम दिन पांच हजार आवेदन

By: Apr 30th, 2024 9:40 pm

पैट-लीट में सात हजार आवेदन, 6500 छात्रों ने जमा करवाई फीस

सिटी रिपोर्टर-धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश में प्रदेश तकनीकि शिक्षा बोर्ड की ओर से बहुतकनीक प्रवेश परीक्षा (पैट) और लेटरल एंट्री एंट्रेंस टेस्ट (लीट) में आवेदन करने के लिए प्रदेशभर से आवेदकों को आमंत्रित किया है। इस दौरान पैट की परीक्षा के लिए आवेदन करने का 30 अप्रैल को आखिरी दिन रहा, जिसमें प्रदेश भर से पांच हजार के करीब छात्रों ने आवेदन किया है। पैट परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए 30 अप्रैल को आखिरी दिन रहा, वहीं लीट की परीक्षा के लिए छात्र चार मई तक आवेदन कर सकते है। तकनीकी शिक्षा बोर्ड को पैट और लीट में 6979 परीक्षर्थियों के आवेदन पत्र प्राप्त हुए है, जिसमें से 6537 छात्रों ने अपनी फीस जमा करवा दी है। बोर्ड को प्राप्त आवेदन पत्रों में पैट में 4878 छात्रों और लीट में 2011 छात्रों ने आवेदन किया है।

पैट में आवेदन करने का समय रात के 11:59 मिनट पर खत्म हो चुका है, जिन छात्रों ने फीस जमा नहीं करवाई है उनके फॉर्म बोर्ड की ओर से रद्द कर दिए जाएंगे। प्रदेश में तकनीकी शिक्षा बोर्ड की ओर से एडमिट जारी कर 19 मई को पैट की परीक्षा और 26 मई को लीट की परीक्षा ली जाएगी। प्रदेश भर में 92 सरकारी और 1150 के करीब निजी पोलीटेक्निक संस्थान है, जिनमें पैट की कुल 2552 सीटें है और इसके अलावा लीट में पैट के मुकाबले कम से कम 10 प्रतिशत सीटें है। प्रदेश तकनीकि शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के सचिव डा. अशोक पाठक ने बताया कि इस बाद पैट पांच हजार के करीब छात्रों ने आवेदन किया है, जिसमें से साढ़े हजार के करीब छात्रों ने अपनी फीस जमा करवाई है। जिन छात्रों ने अपनी फीस जमा नहीं करवाई है उनके फॉर्म रद्द कर दिए जाएंगे। लीट की परीक्षा के लिए छात्र चार मई तक आवेदन कर सकते है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App