सर्जन बनना चाहती हैं मिनर्वा की एंजल होनहार ने प्रदेश भर में पाया तीसरा स्थान

By: Apr 30th, 2024 12:14 am

स्टाफ रिपोर्टर-घुमारवीं
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के घोषित दस जमा दो के परीक्षा परिणाम में मिनर्वा स्कूल की एंजल ने 491 अंक प्राप्त कर प्रदेश भर में तीसरा स्थान हासिल किया। साइंस संकाय की छात्रा एंजल इन दिनों नीट की तैयारी कर रही है। वह बड़ी होकर सर्जन बनकर लोगों की सेवा करेगी। टॉप टेन मेरिट सूची में एंजल के तीसरे स्थान पर रहने पर जहां स्कूल में खुशी है, वहीं अभिभावकों के चेहरे खिले हुए हैं। एंजल ने इस उपलब्धि का श्रेय स्कूल स्टाफ, अभिभावकों व वार्डन को दिया है।

जिला शिमला की ननखड़ी तहसील के राकेश चौहान व माता प्रवीण के घर जन्मी एंजल दो बहनों में छोटी है। एंजल के पिता व्यापारी हैं तथा माता गृहणी है । एंजल ने बताया कि मिनर्वा स्कूल घुमारवीं में पढ़ाई के लिए बेहतर माहौल है। वह मिनर्वा स्कूल के होस्टल में रहती थी। पढ़ाई के लिए टाइम टेबल बनाया गया था। शिक्षकों के मार्गदर्शन से उन्हें यह सफलता मिली है। उन्होंने स्टूडेंट्स को कड़ी मेहनत से पढ़ाई करने का मूल मंत्र दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App