हर आने वाली गाडिय़ों की जांच के दिए निर्देश

By: Apr 17th, 2024 12:16 am

लोकसभा चुनाव के चलते एएसपी योगेश रोल्टा ने जांची उत्तराखंड सीमा की कानून व्यवस्था

कार्यालय संवाददाता- पांवटा साहिब
तीन राज्यों की सीमाओं से लगते सिरमौर जिला के अंतरराज्यीय बैरियरों पर विशेष सख्ती बरती जा रही है। प्रदेश में आने वाले वाहनों की जांच की जा रही है। शराब सहित नशे के लिए उपयोग होने वाली वस्तुएं प्रदेश में प्रवेश न करें इसके लिए पुलिस ने विशेष तैयारी की है। सभी नाकों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और हरियाणा सीमा से लगते सिरमौर जिले में पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में उत्तराखंड में 19 अप्रैल को मतदान है जिसको लेकर हिमाचल के साथ लगती उत्तराखंड की सीमाओं मिनस, जौंग, किल्लौड़, गोबिंदघाट पर पुलिस ने अपनी गश्त बढ़ा दी है। इस दौरान सिरमौर जिले के एएसपी योगेश रोल्टा खुद गश्त पर निकले व उत्तराखंड के साथ लगती हिमाचल की सीमाओं पर पहुंचे एवं कानून व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सभी नाकों पर मौजूद जवानों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।

एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस ने सभी नाकों पर चौकसी बढ़ा दी है। उन्होंने कहा कि पुलिस नाकों पर मुस्तैद है। योगेश रोल्टा ने बताया कि लोकसभा के पहले चरण में 19 अप्रैल को उत्तराखंड में मतदान है जिसको देखते हुए उनके द्वारा उत्तराखंड की सीमा के साथ लगते सभी नाकों का निरीक्षण किया व कानून व्यवस्था जांची। उन्होंने बताया कि नाकों के निरीक्षण के दौरान उत्तराखंड के पुलिस अधिकारियों से भी मुलाकात की व चुनावों को शांतिपूर्ण तरीके से करवाने के लिए कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए विचार-विमर्श किया। इस दौरान उनके साथ पांवटा थाने के थाना प्रभारी अशोक चौहान भी पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे। बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान पांवटा के साथ लगती सीमा उत्तराखंड में भी 19 अप्रैल को चुनाव होने हैं, जिसको लेकर पांवटा की सीमाओं पर भी पुलिस मुस्तैद है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App