चंबा में 30 प्रतिभागियों ने लिया एडवांस मेडिटेशन का अनुभव

By: Apr 16th, 2024 12:17 am

श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में एडवांस मेडिटेशन शिविर में चंबा सहित सलूणी होली, भरमौर, चंबा-राजस्थान से प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
श्रीश्री रविशंकर संचालित आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से जिला मुख्यालय चंबा स्थित श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर में चार दिवसीय एडवांस मेडिटेशन शिविर का आयोजन किया गया। इसमें जिला मुख्यालय चंबा के अलावा सलूणी, होली, भरमौर, चंबा तथा राजस्थान से करीब 30 प्रतिभागियों ने एडवांस मेडिटेशन का अनुभव किया। बेंगलुरू से आईं वरिष्ठ शिक्षक रुकमणी की देखरेख में प्रतिभागियों ने ध्यान, प्राणायाम, ज्ञान तथा योग का अनुभव प्राप्त किया। शिविर के शुभारंभ पर इसकी रूपरेखा के बारे में शिक्षक रुकमणी के द्वारा बताया गया। इसके बाद तीन दिन तक सभी प्रतिभागियों द्वारा मौन धारण कर प्रतिभागियों ने ध्यान, प्राणायाम, ज्ञान तथा योग क्रियाएं की। इसका मुख्य उफ्रेश्य भागदौड़ भरी जिंदगी से हटकर स्वयं के साथ जुडऩा रहा। शिविर में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों ने बताया कि भागदौड़ व तनाव भरी जिंदगी में सुकून व ज्ञान का अनुभव प्राप्त करने के लिए आर्ट ऑफ लिविंग के द्वारा चलाया जा रहा कार्यक्रम बेहद कारगर है। सभी लोगों को इससे जुडक़र नए अनुभव प्राप्त करने चाहिए। यह स्वयं के साथ जुडऩे का अवसर प्रदान करता है।

प्रतिभागी रागिनी, शालिनी, आशीष, अनीत, नवीन, दीपक कुमार भारद्वाज, अनूप तथा दीपक ठाकुर सहित अन्य प्रतिभागियों ने शिविर के अनुभव सांझा किए। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हेमंत पुरी, डा. हरीश, डा. अदिति, डा. पूजा, डा. काजल, नीरव महाजन, सुनील, कांता, कांता कोमराय व सुप्रिती पुरी ने महत्त्वपूर्ण योगदान दिया। उधर, आर्ट आफ लिविंग के मीडिया प्रबंधक मनुज शर्मा ने बताया कि संस्था की ओर चंबा मुख्यालय स्थित श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर में चार दिवसीय एडवांस मेडिटेशन शिविर का आयोजन किया गया। इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने वरिष्ठ प्रशिक्षकों की देखरेख में ध्यान, प्राणायाम व ज्ञान सहित अन्य गतिविधियां की। आर्ट अन्नाफ लिविंग के माध्यम से लोगों को ध्यान के अनुभव प्राप्त हो रहे हैं। अध्यात्म व शारीरिक, प्राणायाम के अलावा एडवांस कई अन्य गतिविधियां देश के साथ-साथ जिला चंबा में भी चलाई जा रही हैं। युवाओं से लेकर अन्य आयुवर्ग के लोगों को इनका लाभ हो रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App