22 अप्रैल से शुरू होगी अग्रिवीर भर्ती परीक्षा

By: Apr 17th, 2024 12:11 am

कार्यालय संवाददाता-कुल्लू
भर्ती निदेशक आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिस मंडी हिमाचल प्रदेश कर्नल डीएस सामंत ने कहा कि अग्निवीर भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा 22 अप्रैल से 7 मई तक आयोजित की जाएगी। उन्होंने सभी उमीदवारों से आग्रह है कि वे अपने दिए हुए परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने के लिए अच्छी गुणवत्ता वाला एडमिट कार्ड का प्रिंट लेकर अवश्य लाएं। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र का नाम और परीक्षा का समय उमीदवार के एडमिट कार्ड में दिया हुआ होता है। उन्होंने कहा कि सभी उमीदवार स अपनी यूजर आईडी के द्वारा बेबसाइड से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि उमीदवार डाउनलोड सीईई एडमिट कार्ड टेब स्क्रीन के निचे बाईं तरफ दिखाई देता है।

उन्होंने कहा कि डाउनलोड सीईई एडमिट कार्ड टेब पर क्लिक करने पर एक नया विंडो खुलता है उसमें अपना रोल नंबर और जन्म तारीख भर कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जेआई, रोल नंबर पेमेंट रिसीप्ट में लिखा हुआ होता है जो की हम बेबसाइट पेज पर हिस्ट्री ऑफ़ एप्लीकेशन में जाकर डाउनलोड किया जा सकता हैं। उन्होंने सभी उम्मीदवारों से परीक्षा वाले दिन अपने सभी मूल दस्तावेज फोटोकॉपी के साथ जिसमें दसवी और बारहवीं के अंकतालिका, एनसीसी सर्टिफिकेट, सपोर्ट सर्टिफिकेट और रिलेशन सर्टिफिकेट शामिल हैं को अपने साथ लाने का आग्रह किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App