बैल पूजन से अजमेरपुर ग्रीष्मोत्सव मेला शुरू

By: Apr 3rd, 2024 12:17 am

तीन दिवसीय जिला स्तरीय मेेले में शान से निकली शोभायात्रा, एसडीएम ने संस्कृति को संजोए रखने पर दिया जोर

निजी संवाददाता-भराड़ी
भराड़ी में जिला स्तरीय अजमेरपुर ग्रीष्मोत्सव का आगाज मंगलवार को धूमधाम से हुआ। टौणीदेवी देवी मंदिर भराड़ी से मेला कमेटी ग्राउंड तक शोभा यात्रा निकाली गई। तीन दिन तक चलने वाले इस ग्रीष्मोत्सव की शुरुआत उपमंडलाधिकारी घुमारवी गौरव चौधरी ने बैल पूजन व खूंटी गाडक़र की। इस दौरान मेला कमेटी के सदस्यों सहित कई पंचायतों के चुने हुए प्रतिनिधि उपस्थित रहे। मुख्यातिथि गौरव चौधरी ने कहा कि मेले हमारी सांस्कृति को संजोए रखते हैं। ऐसे में आपसी भाईचारा बढ़ता है। गौरव चौधरी ने मेला कमेटी व अन्य लोगों को मेले की बधाई देते हुए कहा कि बहुत खुशी होती है, जब लोग आपस में मिलजुल कर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं। साथ ही जिस तरह से मेला कमेटी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करती है, जिसने स्थानीय लोक कलाकारों व स्कूली बच्चों, महिला मंडलों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच मिलता है, वह बेहद सराहनीय है।

मेला कमेटी अध्यक्ष करतार चौधरी ने कहा कि आज मेले को शुरू हुए 14 वर्ष का समय हो गया है। यह मेला लगातार उन्नति के पथ ओर अग्रसर है। मेले के दौरान दिन ओर रात को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। मेले के अंतिम दिन कुश्ती प्रतियोगिताएं करवाई जाती हैं। उधर, मेले के पहले दिन विभिन्न स्कूलों के बच्चों, महिला मंडल सदस्यों व अन्य लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां प्रतुत की। एसवीएम भराड़ी, विनायका पब्लिक स्कूल लदरौर, राधा कृष्णा पब्लिक स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर भटेड़, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़ी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डूमेहर सहित अन्य स्कूल के बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस मौके पर मेला कमेटी उपाध्यक्ष ख्याली राम शर्मा, पूर्व जिला परिषद सदस्य अमीं चंद सोनी, दीवाना राम चौधरी, जय कृष्ण, प्रेम सागर, आजाद चंद वर्मा, सतीश सोनी, विनोद सोनी, डॉ रवि शर्मा, डॉ राजकुमार, अजय शर्मा, डॉ रितिक, इंदु शर्मा, यशवंत चौहान, रमेश शर्मा, शगुन चड्डा, वीना ठाकुर, मनोहर लाल शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, सतीश सहगल, राज, रजनीश, सुनील, खूब सिंह, रघुनाथ, सुनील ठाकुर सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App