विशेष

जनजातीय मतदाताओं ने नकारे आजाद

By: Apr 12th, 2024 12:12 am

लाहुल-स्पीति विधानसभा क्षेत्र में देवी सिंह ठाकुर को छोडक़र किसी के सिर नहीं सजा जीत का ताज

अशोक राणा — केलांग

जनजातीय विधानसभा क्षेत्र लाहुल-स्पीति में मतदाता आजाद प्रत्याशियों को अब तक नकारते आए हैं। हालांकि जिस समय लाहुल-स्पीति में कांग्रेस पार्टी का एकमात्र बर्चस्व था, उस दौर में देवी सिंह ठाकुर जैसे कदावर नेता ने बतौर आजाद प्रत्याशी एक बार चुनाव में जीत दर्ज की थी। देवी सिंह ठाकुर की जीत के इस रिकॉर्ड को अभी कोई भी आजाद प्रत्याशी तोड़ नहीं पाया है। देवी सिंह ठाकुर के अलावा किसी भी दूसरे आजाद प्रत्याशियों को जनजातीय वोटर सिरे से खारिज करते आए हैं। साल 1967 से 2022 तक हुए कुल 13 विधानसभा चुनावों में देवी सिंह ठाकुर को छोडक़र मतदाताओं ने किसी आजाद उम्मीदवार के पक्ष में खुल कर मतदान नहीं किया है। साल 1998 के चुनाव में बतौर आजाद प्रत्याशी रवि ठाकुर ने कांग्रेस कैडर के करीब 31 फीसदी वोट लेकर पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार की हार में बड़ी भूमिका निभाई।

उस दौरान हिमाचल विकास कांग्रेस के प्रत्याशी डा. मार्कंडेय महज 500 वोटों से चुनाव जीत गए, जबकि 2017 के चुनाव में कांग्रेस के बागी राजेंद्र करपा ने आजाद उम्मीदवार चुनाव लडक़र 2240 वोट लेकर अपनी जमानत बचा ली थी। चुनाव आयोग के रिकार्ड के मुताबिक लाहुल-स्पीति में 1967 में प्रथम चुनाव में देवी सिंह ठाकुर ने बतौर आजाद प्रत्याशी चुनाव जीता था।

लाहुल-स्पीति में अब तक हुए 13 चुनाव

1967 के प्रथम चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ देवी सिंह ठाकुर ने बतौर आजाद प्रत्याशी चुनाव जीता, जिसमें जीत का अंतर 1079 वोट रहा। 1972 में देवी सिंह ठाकुर आजाद चुनाव लड़े, लेकिन वह कांग्रेस की लता ठाकुर से 1078 मतों के अंतर से हार गए। 1977 में आजाद उम्मीदवार शिव चंद ठाकुर और फुंचोग राय को क्रमश: 1548 और 211 वोट मिले। 1982 में आजाद उम्मीदवार वीर सिंह को 768 वोट मिले। 1985 में आजाद शिव चंद ठाकुर को महज 331 वोट मिले। 1993 में शिव चंद ठाकुर फिर आजाद उम्मीदवार चुनाव लड़े, लेकिन उन्हें महज 164 वोट मिले।

1998 में आजाद रवि ठाकुर को 4415 वोट मिले, जिस कारण कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी रघुवीर ठाकुर चुनाव हार गए। 2003 में हीरा लाल आजाद चुनाव लड़े, उन्हें 368 वोट मिले। 2007 और 2012 के चुनाव में कोई आजाद प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़े। 2017 में कांग्रेस के बागी राजेंद्र करपा और सुदर्शन जस्पा आजाद चुनाव लड़े। राजेंद्र करपा को 2240 और सुदर्शन जस्पा को 655 वोट मिले थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App