मलेरिया-डायरिया रोगों पर जागरूकता वैन रवाना

By: Apr 27th, 2024 12:15 am

सीएमओ सिरमौर ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता वैन को किया रवाना

कार्यालय संवाददाता- नाहन
मैनकाइंड फार्मा व ममता एचआईएमसी द्वारा प्रायोजित प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के अभियान कार्यक्रम की कड़ी में शुक्रवार को मलेरिया व डायरिया रोगों पर जागरूकता वैन को सीएमओ सिरमौर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। गर्मियों में मलेरिया व डायरिया रोगों पर स्वास्थ्य जागरूकता वैन जिला के स्वास्थ्य खंड धगेड़ा व राजपुरा के सभी वेलनेस सेंटर में इस दौरान जागरूकता संदेश प्रसारित करेगी। ममता संस्था के पदाधिकारी डा. गौरव सेठी, मीडिया समन्वयक भुवनेश कुमार ने बताया कि मलेरिया व डायरिया रोगों पर स्वास्थ्य जागरूकता वैन के माध्यम से 10 वेलनेस व एक स्वास्थ्य केंद्र को कवर किया जाएगा।

इस दौरान मलेरिया से बचने के लिए गांव-गांव में जागरूकता वैन द्वारा अपने घरों के आसपास पानी को एकत्रित न होने देने, फुल स्लीव शर्ट को पहनने, छोटे बच्चों को मच्छरों से बचाने के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करने के अलावा मच्छरों को दूर रखने के लिए मल्हम इत्यादि का प्रयोग करने का संदेश प्रसारित किया जा रहा है। जबकि डायरिया रोग में लोगों को हाथों को अच्छी तरह से साफ रखने, बासी भोजन न खाने, की सलाह दी जा रही है। इस मौके पर यहां बीएमओ धगेड़ा डा. मोनिषा अग्रवाल भी मौजूद रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App