बदबू नें भरेड़ी चौक रेन शेल्टर में यात्रियों का रुकना किया मुहाल

By: Apr 22nd, 2024 12:55 am

निजी संवाददाता-भोरंज
भरेड़ी चौक में यात्री कडक़ती धूप में बसों का इंतजार करने को मजबूर हो गए हैं। क्योंकि यात्रियों को बैठने के लिए बनाए गए रेन शेल्टर में नालियों की बदबू से बैठ पाना मुश्किल है। बताया जा रहा है कि भरेड़ी बाजार में नए फुटपाथ का निर्माण किया जा रहा है। ऐसे में रेन शेल्टर के साथ वाली नाली में शहर की गंदगी रूकी पड़ी है, जोकि बदबू का रूप धारण कर चुकी है। हालात ऐसे हैं कि यात्री दो मिनट भी रेन शेल्टर में नहीं बैठ सकते। उन्हें मजबूरन सडक़ के दूसरी ओर कडक़ती धूप में खड़े होकर ही बसों का इंतजार करना पड़ रहा है। या फिर मुंह पर रुमाल इत्यादि रखकर मजबूरन बैठना पड़ रहा है। शहर के दुकानदार भी नालियों में खड़े गंदे पानी के इक_ा होने से खासे परेशान हैं। क्योंकि गर्मियों के मौसम में जलजनित रोग बढऩे की ज्यादा संभावना रहती है।

अगर नाली का गंदा पानी जल्द साफ नहीं किया गया, तो बाजार में बदबू के चलते महामारी भी फैल सकती है। यही नहीं रेन शेल्टर के आगे फुटपाथ के सरिये खड़े करके छोड़ दिए गए हैं, जिससे कोई भी यात्री देर सवेर लहुलूहान हो सकता है। क्योंकि हमीरपुर से सरकाघाट की तरफ जाने वाली बसें अक्सर यहीं खड़ी होती हैं, जहां पर सरिये सडक़ की तरफ निकले हुए हैं। अगर किसी यात्री का बस से चढ़ते और उतरते समय संतुलन बिगड़ा, तो यह सरिये उनके शरीर में घुस सकते हैं। ऐसे में यात्रियों व स्थानीय दुकानदारों ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि उक्त नालियों को जहां जल्द से जल्द साफ करवाया जाए। वहीं रेन शेल्टर के आगे फुटपाथ के खड़े किए गए सरियों को भी ठीक किया जाए, ताकि कोई भी यात्री इन सरियों से घायल न हो सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App