सीसीटीएनएस रैंकिंग में बद्दी पुलिस जिला नंबर वन

By: Apr 30th, 2024 12:06 am

केंद्र की क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग एंड नेटवर्किंग सिस्टम की सूची में बिलासपुर दूसरे स्थान पर

कार्यालय संवाददाता-बिलासपुर

केंद्र सरकार द्वारा लागू क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग एंड नेटवर्किंग सिस्टम की रैकिंग में इस बार जिला सोलन के अंतर्गत पुलिस जिला बद्दी ने पहला स्थान झटका है। इससे पहले बिलासपुर जिला के नाम यह उपलब्धि थी, लेकिन इस बार की तिमाही रिपोर्ट में भी बिलासपुर जिला पूरे हिमाचल प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा है। सभी पुलिस थानों में दर्ज आपराधिक मामलों का अब डिजिटल रिकार्ड उपलब्ध है। अधिकृत अधिकारी व कर्मी कहीं भी बैठे ऑनलाइन चैक कर महत्त्वपूर्ण जानकारी हासिल कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि हर तीन माह बाद एसईआरबी शिमला की ओर से सीसीटीएनएस की समीक्षा के बाद जिलों की रैंकिंग रिपोर्ट जारी की जाती है। डीएसपी हैडक्वार्टर बिलासपुर मदन धीमान ने खबर की पुष्टि की है। पहली जनवरी, 2024 से 31 मार्च, 2024 की तिमाही रिपोर्ट में पुलिस जिला बद्दी पहले स्थान और जिला बिलासपुर दूसरे स्थान पर रहा है। इसके अलावा पुलिस जिला नूरपुर तीसरे स्थान पर रहा है।

हिमाचल प्रदेश में 14 पुलिस जिला हैं। इसमें बद्दी पुलिस जिला ने 34.03 रैंकिंग और बिलासपुर जिला ने 33.33 रैंकिंग, नूरपुर पुलिस जिला ने 33.04 रैंकिंग हासिल कर क्रमश: पहला, दूसरा, तीसरा स्थान हासिल किया है। इसके अलावा सिरमौर जिला की रंैकिंग 32.92, हमीरपुर जिला की 32.16, कांगड़ा जिला की 32.15, सोलन पुलिस जिला की 32.14, किन्नौर की 31.69, कुल्ल जिला की 31.58, चंबा की 31.51, मंडी जिला की 31.03, ऊना जिला की 29.99, लाहुल-स्पीति की 29.62, शिमला जिला की 28.70 रैंकिंग रही है। केंद्र सरकार ने सीसीटीएनएस लागू किया है, जिसके तहत थानों में दर्ज आपराधिक मामलों का रिकार्ड ऑनलाइन अपडेट रहेगा।

भविष्य में भी बेहतर रहेंगे प्रयास

डीएसपी हैडक्वार्टर बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि बद्दी पुलिस जिला ने पहला, बिलासपुर जिला ने दूसरा, नूरपऱ पुलिस जिला ने सीसीटीएनएस में तीसरा स्थान हासिल किया है। इससे पहले बिलासपुर जिला पहले स्थान पर रहा था। आगामी भविष्य में भी बेहतर प्रयास किए जाएंगे।

पहले 14वें रैंक पर था बिलासपुर

बिलासपुर पुलिस जिला सीसीटीएनएस में करीब छह माह पूर्व 14वें रैंक पर था। वहीं, गत तिमाही रिपोर्ट में बिलासपुर पुलिस जिला ने पहला स्थान हासिल किया था। अब बिलासपुर जिला को दूसरा स्थान मिला है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App