बैसाखी मेला कसोल कोलडैम में जल क्रीड़ाओं का दौर

By: Apr 17th, 2024 12:15 am

कयाकिंग 500 मीटर की प्रतियोगिता में मनु ठाकुर ने जीता गोल्ड, बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां

निजी संवाददाता-बरमाणा
ब्रह्मलीन संत शिरोमणि तपोनिष्ठ परम पूज्य श्रीश्री 1008 बाबा जमुना दास जी महाराज की तपोस्थली कसोल घाटी के सतलुज सागर के तट पर सतलुज पूजा, मेष संक्रांति स्नान एवं बैसाखी मेले का आयोजन बड़ी ही धूमधाम से किया गया। कसोल विकास मंच एवं युवक मंडल कसोल द्वारा आयोजित इस तीन दिवसीय बैसाखी मेला कसोल कोलडैम में श्रीश्री ट्रस्ट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष व श्री कृष्णा इंडिया कंपनी के निदेशक उदय तिवारी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने आयोजक सेवानिवृत्त उप निदेशक कृषि डॉ. प्रकाश चंद ठाकुर के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि हरिद्वार और गंगा नदी के तट पर होने वाली महाआरती की तर्ज पर वातारवरण देखने को मिला। मेले के दौरान कबड्डी प्रतियोगिता, लडक़े व लड़कियों की जल क्रीड़ा स्पर्धा, महिला मंडल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा एनटीपीसी साई स्पोट्र्स की खिलाडिय़ों दौरा जल क्रीड़ाएं का आयोजना किया गया।

जिनमें साई एनटीपीसी वाटर स्पोट्र्स सेंटर बरमाणा की खिलाडिय़ों ने कयाकिंग की 500 मीटर की प्रतियोगिता में मनु ठाकुर ने गोल्ड, एंजलीना ने सिल्वर और मीनाक्षी ने ब्रॉन्ज मैडल जीता। जबकि क्याक के टू 500 मीटर की रेस में मनु ठाकुर और साइना ठाकुर ने गोल्ड, आर्य ठाकुर और मीनाक्षी की जोड़ी ने सिल्वर तथा एंजलीना और दृष्टि को ब्रॉन्ज मैडल हासिल किया। कैनोइंग की 500 मीटर की रेस में पालक रघुवंशी को गोल्ड, सानिया ने सिल्वर और दिया को ब्रॉन्ज मैडल मिला। कब्बडी में कसोल विजेता रहा, रोप क्लाइम्बिंग में शिवोम प्रथम और ऋषव दूसरे स्थान पर रहा। तैराकी में लडक़ों के वरिष्ठ वर्ग में राकेश प्रथम, आदर्श द्वितीय स्थान और कनिष्ठ वर्ग में पहले व दूसरे ग्रुप में क्रमस: अनीश, निखिल प्रथम कर्ण और सचिन द्वितीय स्थान पर रहे। इसके अलावा खेल प्रतियोगिता में महिला मंडल, कोल वैली पब्लिक स्कूल नैहर-हरनोड़ा के छात्र-छात्राओं व अन्य स्थानीय विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App