सुजानपुर में फिर आमने-सामने होंगे कैप्टन और राणा

By: Apr 27th, 2024 12:11 am

विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस हाई कमान ने रणजीत राणा को प्रत्याशी बनाया

नगर संवाददाता-सुजानपुर
सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में भाजपा व कांग्रेस ने अपने-अपने प्रत्याशी की अदला-बदली कर दी है। जहां वर्ष 2022 में हुए आम चुनावों में राजेंद्र सिंह राणा कांग्रेस के प्रत्याशी थे, तो कैप्टन रणजीत भाजपा के जबकि अब हो रहे उपचुनाव में कैप्टन रणजीत राणा कांग्रेस की ओर से तथा राजेंद्र राणा भाजपा की ओर से मैदान में है। दोनों प्रत्याशियों के लिए यह चुनाव प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है, जिस भी प्रत्याशी को हार का मुंह देखना पड़ेगा उसका राजनीतिक भविष्य लगभग खत्म हो जाएगा। सुजानपुर उपचुनाव में बदली परिस्थितियों को लेकर के प्रदेश की यह हॉट सीट बन गई है। आखिर वही हुआ जिसका अंदेशा शुरू से ही जताया जा रहा था। कांग्रेस हाई कमान ने मुख्यमंत्री के गृह जिले हमीरपुर के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में कैप्टन रणजीत राणा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। ऐसे में एक बार फिर से राजेंद्र राणा और कैप्टन रणजीत राणा उप चुनाव में फिर से आमने-सामने होंगे। बताते चलें कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी रहे रिटायर्ड कैप्टन रणजीत राणा ने दो दिन पहले ही कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली थी।

रणजीत राणा ने बुधवार को नई दिल्ली में हिमाचल कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला से मुलाकात करने के बाद विधिवत रूप से कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की थी। कैप्टन रणजीत राणा जोकि सुजानपुर के बीड़ बगेहड़ा से जिला परिषद के सदस्य भी हैं। उन्होंने वर्ष 2022 में भाजपा की टिकट पर उस वक्त के कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र राणा के खिलाफ चुनाव लड़ा था और वे मात्र 399 मतों से चुनाव हार गए थे। राजेंद्र राणा को 27679 जबकि कैप्टन रणजीत को 27280 मत पड़े थे। विदित रहे कि कांग्रेस से बगावत करने के उपरांत भाजपा द्वारा उन्हें अपना प्रत्याशी घोषित करने के साथ ही कैप्टन रणजीत ने भी ऐलान कर दिया था कि वे भी उपचुनाव लड़ेंगे भले ही उन्हें बतौर आजाद उम्मीदवार मैदान में क्यों न उतरना पड़े। कैप्टन रणजीत जोकि शुरू से ही बीजेपी विचारधारा से जुड़े रहे हैं, उनका चुनावों से पूर्व एकदम से कांग्रेस में जाना इस बात के भी संकेत दे रहा है कि वे उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी भी हो सकते हैं। कैप्टन रणजीत की शुरू से समीरपुर में आस्था रही हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App