सिविल अस्पताल जवाली में सीएमओ ने जांचीं सुविधाएं

By: Apr 11th, 2024 12:17 am

निजी संवाददाता- जवाली
प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप दिव्य हिमाचल में सिविल अस्पताल जवाली की कमियों को समाचार पत्र में लगातार प्रकाशित किया जा रहा है। तीन अप्रैल को ‘सिविल अस्पताल जवाली में धूल फांक रहा ऑक्सीजन जेनेरेटर प्लांट’ तथा नौ अप्रैल को ‘तीन साल से रेडियोग्राफर-रेडियोलॉजिस्ट का इंतजार’ नामक शीर्षकों से प्रकाशित समाचारों का असर बुधवार को देखने को मिला। ‘दिव्य हिमाचल’ समाचार पत्र ने सिविल अस्पताल जवाली में एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड की सुविधा न मिलने तथा सिविल अस्पताल जवाली में निर्मित ऑक्सीजन जेनेरेटर प्लांट के चालू न होने की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया था। समाचार प्रकाशित होने पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजेश गुलेरी ने कड़ा संज्ञान लिया तथा बुधवार को सिविल अस्पताल जवाली का निरीक्षण किया।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजेश गुलेरी ने सिविल अस्पताल जवाली की स्वास्थ्य सुविधाओं को जांचा। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजेश गुलेरी ने हर वार्ड में जाकर निरीक्षण किया तथा मरीजों से चिकित्सा सुविधाओं को लेकर जानकारी ली। सिविल अस्पताल जवाली के भवन के उखड़े रंग-रोगन व टूटी खिड़कियों को लेकर अस्पताल प्रबंधन को लताड़ भी लगाई। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों के संचालन को लेकर अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिए। अस्पताल में दाखिल मरीजों ने अस्पताल में अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे न हो पाने की समस्या व ऑक्सीजन जेनेरेटर प्लांट चालू न हो पाने की समस्या से सीएमओ डा. राजेश गुलेरी को अवगत करवाया, जिस पर आश्वासन दिया कि कमियों को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजेश गुलेरी ने कहा कि मैंने अप्रैल माह में ही यह पदभार संभाला है। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन जेनेरेटर प्लांट को चालू करवाने के लिए ट्रांसफार्मर लगाने व जेनेरेटर लगवाने के लिए प्रयासरत रहेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App