देहरा के अभिन्न ने एयरफोर्स के साथ पास की सीडीएस परीक्षा

By: Apr 28th, 2024 10:12 pm

निजी संवाददाता — गरली

उपमंडल देहरा के अंतर्गत गांव बंगोली के अभिन्न शर्मा ने सीडीएस और एयरफोर्स की परीक्षा एक साथ पास करके काबिलीयत का लोहा मनबाया है। अभिन्न शर्मा ने देशभर में सीडीएस में 119वां स्थान हासिल किया है। इससे पहले अभिन्न शर्मा इंडियन कोस्टल गार्ड के असिस्टेंट कमांडेंट के पद के लिए भी चुने जा चुके हैं। ऑनरेरी लेफ्टिनेंट (रिटायर्ड) आदर्श कुमार के घर जन्मे अभिन्न का सफलता से नाता बहुत पुराना है। पढ़ाई में अव्वल रहने के साथ ही खेलों में भी खासी रुचि रही है। वह फुटबॉल के बेहतरीन खिलाड़ी होने के साथ ही एथलेटिक्स में भी कई इनाम अपने नाम कर चुके हैं।

अभिन्न को देशभक्ति विरासत में मिली है। उनके दादा कमलेश चंद्र उपाध्याय और फिर पिता आदर्श कुमार सेना में रहे हैं। हाल ही में घोषित सीडीएस की परीक्षा में देश भर में 119वां नंबर पाया। अब इंडियन मिलिट्री अकादमी के माध्यम से लेफ्टिनेंट बनकर देश सेवा में जुटने की तैयारी कर रहे हैंं। बड़ी बात यह है कि उन्होंने एयरफोर्स सिलेक्शन बोर्ड देहरादून की ओर से संचालित परीक्षा पास की है। यह परीक्षा पास करने के बाद परीक्षार्थी फ्लाइंग अफसर बनता है। 24 साल के अभिन्न के पिता इसी साल 31 मार्च को आर्मी एजुकेशन कोर्स से सेवानिवृत्त हुए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App