देव माहूंनाग ओडक़ी दल फस्र्ट

By: Apr 17th, 2024 12:16 am

सुंदरनगर देवता मेले में बजंतरी नाटी में समूहों ने दिखाई प्रतिभा

स्टाफ रिपोर्टर- सुंदरनगर
राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेला सुंदरनगर के चौथे दिन बजंतरी नाटी प्रतियोगिता का आयोजन धूमधाम से किया गया । देव बजंतरी नाटी में कुल 15 समूहों ने भाग लिया। इस वर्ष देव बजंतरी समूहों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया तथा सभी दलों के मध्य कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। सुकेत सर्व देवता कमेटी के अध्यक्ष डॉ अभिषेक सोनी ने बताया कि देवता मेला के चौथे दिन बजंतरी प्रतियोगिता भाग 2 का धूमधाम से आयोजन किया गया। उपमंडल अधिकारी सुंदरनगर गिरीश समरा व धर्म पत्नी तनवी तथा आंचल ठाकुर ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की।

मुख्यतिथि को सुकेत सर्व देवता कमेटी के प्रधान द्वारा शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। बजंतरी दलों में बाड़ा देव नालनी, सत बाड़ा देव भनवाड, देव माहूंनाग ओडक़ी, जयदेवी के देवी देवताओं के बजंतरी दलों ने भाग लिया। बजंतरी दलों की प्रस्तुतियों के बाद इस प्रतियोगिता के परिणाम में नाटी में प्रथम स्थान देव माहूंनाग ओडक़ी की बजंतरी टोली, दूसरे स्थान पर बाडा देव नालनी की बजंतरी टोली तथा तीसरे स्थान पर माहूंनाग जय देवी की बजंतरी टोली रही और देव वेल में पहला स्थान देव माहूंनाग मोवीसेरी, दूसरा स्थान पर कोयला भगवती राजगढ़, तीसरा स्थान अंबिका बल्ह रहे । इस दौरान सुकेत सर्व देवता कमेटी की ओर से सचिव जयराम, कोषाध्यक्ष खजाना राम, रामदास, धनदेव, आचार्य रोशन, श्याम लाल, रूप लाल, देवकी नंदन, प्रेम पुजारी, तीलक राज, युधिष्ठिर, संत राम, नागणु राम, उमेश भारद्वाज, नानक चंद, कर्म चंद आदि मौजूद रहे। बजंतरी और देव बेल प्रतियोगिता के दौरान उपस्थित भक्तजनों ने देव धुनों पर जमकर झूमे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App