पीपल जातर के लिए सजने लगा ढालपुर

By: Apr 27th, 2024 12:16 am

कार्यालय संवाददाता-कुल्लू
28 अप्रैल से शुरू हो रहे तीन दिवसीय पीपल मेले के लिए कुल्लू का ढालपुर मैदान सजना शुरू हो गया है। बाहरी राज्यों के व्यापारियों ने मेले के लिए दस्तक दे दी है और मेले के लिए अपनी दुकानों को लगा रहे हैं। बता दें कि 28 अप्रैल से शुरू होने वाले तीन दिवसीय मेले के लिए विभिन्न क्षेत्रों से कारोबारी यहां पहुंच गए हैं। पीपल मेले की सभी तैयारियों को नगर परिषद द्वारा पूरा किया जा रहा है। मेले में आए बाहरी राज्यों के कारोबारियों के लिए प्लॉट आबंटन कर दिया है।

वहीं, अपने-अपने प्लाटों पर व्यापारियों ने दुकानें सजाने शुरू कर दी है। हालांकि मेला 28 अप्रैल से शुरू हो और 30 अप्रैल तक चलेगा। लेकिन व्यापारियों ने शुक्रवार से ही दुकानें सजानी आरंभ कर दी है। हालांकि सांस्कृतिक कार्यक्रम तीन दिन चलेंगे। लेकिन व्यापारिक मेला 12 मई तक चलेगा। जैसे-जैसे मेले में आए कारोबारियों को ढालपुर मैदान में दुकानें लगाने के लिए प्लॉट मिल रहे हैं, वैसे-वैसे कारोबारी अपनी दुकानों को लगा रहे हैं। पीपल जातर मेले के लिए ढालपुर मैदान में कारोबारी अब अपनी दुकानों में सामान सजाने का कार्य शुरू कर रहे हैं। ढालपुर मैदान में हलवाई, रेग्ज,बर्तन, डोम सहित हैंडलूम, क्राकरी, रेहड़ी-फड़ी मार्केट के लिए प्लाट आबंटित हुए हैं। । ढालपुर मैदान में दुकानों को 28 अप्रैल से 12 मई तक लगाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App