दो मई को धर्मशाला आएंगे धवन-धोनी

By: Apr 26th, 2024 12:07 am

कमिंग सून पर अटकी पंजाब-चेन्नई मैच के टिकट की ऑनलाइन बिक्री

स्टाफ रिपोर्टर— धर्मशाला

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में होने वाले आईपीएल मैच के लिए दो व तीन मई को धोनी और गब्बर सिंह टीमों पंजाब व चेन्नई के साथ हिमाचल में पहुंच सकते हैं। पांच मई को धर्मशाला में दोनों टीमों में टक्कर होगी। वहीं आरसीबी संग विराट कोहली के छह मई को धर्मशाला में पहुंचने की उम्मीद है। नौ मई से पहले उनका मुकाबला चार मई को गुजरात टांइटस के साथ होना है। वहीं पंजाब-चेन्नई की टिकटों की ऑनलाइन बिक्री पहले अॅलाट की गुपचुप बिक्री के बाद कंमिग सून…पर अटक गई है। चेन्नई-पंजाब के मैच का जबदरदस्त क्रेज को देखते हुए फ्रेंचाइजी की ओर से टिकटों की लॉट में ही ऑनलाइन बिक्री की जा रही है। वहीं टिकटों की अधिक मांग को देखते हुए रेट को भी कंपनी की ओर से ओपन नहीं किया जा रहा है। वहीं आईपीएल के दो अहम मुकाबलों के लिए बीसीसीआई की वेन्यू देख-रेख की कमेटी ने धर्मशाला में डेरा डाल लिया है।

वहीं मेजबान पंजाब किंग्स की आयोजन कमेटी भी धर्मशाला पहुंचकर तैयारियों को मुक्कमल करने में जुट गई है। गौरतलब है कि धर्मशाला स्टेडियम में पहला मैच पांच मई को पंजाब और चेन्नई के बीच खेला जाना है, जबकि दूसरा नौ मई को पंजाब और आरसीबी के बीच खेला जाएगा। उधर, एचपीसीए के महासचिव अवनीश परमार ने बताया कि आईपीएल के मैचों के आयोजन के लिए बीसीसीआई की वेन्यू टीम धर्मशाला में पहुंच गई है, जबकि पंजाब किग्ंस की टीम भी तैयारियों में जुटी हुई है। उन्होंने बताया कि टीमों के आने का आफिशियल शेड्यूल अधिकारिक रूप से एचपीसीए के पास नहीं पहुंचा है, हालांकि टीमों के दो-तीन मई को पहुंचने की बात कही गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App