पूजा-अर्चना के बाद जिला स्तरीय मनसा देवी मेले का आगाज

By: Apr 17th, 2024 12:16 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-सोलन
धर्मपुर में तीन दिवसीय जिला स्तरीय मनसा देवी मेले का आयोजन किया गया, जिसमें उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने मनसा देवी की पूजा-अर्चना कर मेले का विधिवत शुभारंभ किया। मनमोहन शर्मा ने समस्त क्षेत्रवासियों को माता मनसा देवी मेले की बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश में आयोजित होने वाले मेले हमारी समृद्ध संस्कृति एवं परंपरा के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि माता मनसा देवी का यह मेला सभी की आस्था का भी प्रमुख केंद्र है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मेले एवं त्योहार अपने में अनूठे होते हैं और यह राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संजोए हुए हैं।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में वर्ष भर उत्सव एवं त्योहार पूरे उत्साह के साथ मनाए जाते हैं। मेले और त्योहार लोगों में नव उर्जा का संचार करते हैं और हमें इनमें सक्रिय रूप से भाग लेना चाहिए। उपायुक्त ने कहा कि यह मेला जहां बाहरी राज्यों से आए पर्यटकों को हिमाचल की विशिष्ट देव संस्कृति से रू-ब-रू करवाता है, वहीं प्रदेश की आर्थिकी को भी संबल प्रदान करने में सहायक है। इस अवसर पर माता मनसा देवी मंदिर में उपायुक्त द्वारा जागरण का भी शुभारंभ किया गया। इससे पहले उपमंडलाधिकारी (ना.) कसौली एवं अध्यक्ष माता मनसा देवी मेला आयोजन समिति नारायण सिंह चौहान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App