आचार संहिता में पौने दो करोड़ का नशा पकड़ा

By: Apr 16th, 2024 12:06 am

प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस कर्मचारियों ने बढ़ाई सुरक्षा व्यवस्था

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

प्रदेश में आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस ने विभिन्न जगहों पर नाकाबंदी के दौरान अब तक एक करोड़ 81 लाख 29 हजार 517 रुपए के नशीले पदार्थों की खेप पकड़ी है। इसके अलावा पुलिस ने प्रदेशभर में 1,12,29,033 रुपए की कीमत की अवैध शराब पकड़ी है। लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की अंतरराज्यीय सीमाओं सहित पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में आने-जाने वाहनों की तलाशी के बाद ही वाहनों को प्रवेश दिया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश में पहली जून को होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान के लिए भारतीय चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुरूप एवं प्रदेश की सुरक्षा की स्थिति को ध्यान में रखते हुए पुलिस विभाग द्वारा सभी सुरक्षा प्रबंधों को पूरा किया जा रहा है, ताकि प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक चुनाव सुनिश्चित किए जा सके।

पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने बताया कि प्रदेश में आचार संहिता लागू होने के पश्चात 15 अप्रैल तक एनडीपीएस एक्ट के तहत 207 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें 31.642 किलो ग्राम चरस, 1467.21 ग्राम हेरोइन, 696 ग्राम अफीम तथा 28170 नशीली गालियां, एक किलो 759 ग्राम गांजा जब्त किया है। इसके अलावा एक्साइज एक्ट के तहत 575 मामले दर्ज किए हैं, जिसमें 4619765 एमएल अंग्रेजी शराब और 18337667 एमएल देशी शराब तथा 711510 एमएल बीयर जब्त की गई है। डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की अंतरराज्यीय सीमाओं सहित पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। प्रदेशभर में अब तक 24,59,115 रुपए की नकदी व 10,75,760 रुपए की अन्य बहूमुल्य वस्तुए भी बरामद की गई हंै।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App