नशेड़ी JBT टीचर पर शिक्षा विभाग ने की कार्रवाई

By: Apr 25th, 2024 5:34 pm

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी में बीते रोज सराज के सोबली में शराब पीकर स्कूल पहुंचे जेबीटी अध्यापक के खिलाफ शिक्षा विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया है। जांच में सामने आया कि यह शिक्षक पहले भी नशे में धुत्त होकर स्कूल आता रहा है। जिस पर एसएमसी ने शिक्षक पर कार्रवाई की। शिक्षक ने इसके लिए माफी भी मांगी थी।

प्राम्भिक शिक्षा अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि मामला सामने आने के बाद विभाग ने संबंधित शिक्षा खंड बगस्याड़ से बीते रोज ही रिपोर्ट लेकर कार्रवाई शुरू कर दी थी। गुरुवार को विभाग ने इस मामले में त्वरित करते हुए निलंबन पत्र तैयार कर शिक्षक को निलंबित कर दिया है।

गौरतलब है कि बीते रोज सराज विधानसभा क्षेत्र की जैंशला पंचायत के राजकीय प्राथमिक पाठशाला सोबली में जेबीटी अध्यापक शराब पीकर क्लास में पहुंच गया था। शिक्षक का नशे में धुत्त होकर कक्षा में पहुंचने का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App