उम्रदराजों ने खेला बैडमिंटन, दर्शकों ने बजाई तालियां

By: Apr 16th, 2024 12:17 am

स्टाफ रिपोर्टर-अंब
70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों ने बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता में उम्दा खेल का मुजारा कर दर्शकों को चकित कर दिया। आनंद बैडमिंटन अकेडमी अंब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता का समापन हो गया है। इस प्रतियोगिता में 70, 80, 90, 100 व 120 साल की आयु वाले खिलाडिय़ों ने भाग लिया। टूर्नामेंट में फाइनल पहुंचने वाली टीम का कम्बाइंड आयु फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें 70 प्लस की जोड़ी सुनील और राजकुमार विनर और प्लाह और निकल बस्सी रनर अप रहे। 80 प्लस में फाइनल मुकाबला आनंदा बैडमिंटन अकादमी अंब व रोपड़ के मध्य खेला गया। जिसमें आनंद बैडमिंटन एकेडमी से राकेश सिंह बी साहिल की जोड़ी विजेता रही। 90 प्लस में रोपड़ की जोड़ी राजन हर्ष और अमर वीर जोड़ी ने सुनील शर्मा और पार्टनर दो सेट रनर रहे।

100 प्लस मे नंदा बैडमिंटन अकादमी और ऊना के बीच फाइनल खेला गया फाइनल मुकाबले में हरिंदर सिंह और राकेश सिंह फाइनल मुकाबले में ऊना की जोड़ी हरिंदर सिंह और राकेश सिंह विनर रहे। 110 प्लस फाइनल मुकाबले राकेश शर्मा दिल्ली पार्टनर गुरशरण सिंह की जोड़ी ने विनोद और मनोज कुमार जोड़ी को पराजित किया और इसी बीच 120 प्लस कंबाइंड फाइनल मुकाबले में अशोक कुमार और आरके शर्मा दिल्ली की जोड़ी ने असीम धीमान और रशपाल सिंह को पराजित किया। इस टूर्नामेंट के उपस्थित फाइनल मुकाबले मे जिला बैडमिंटन प्रेसिडेंट डॉक्टर कोमल मलिक, बॉबी चौधरी, राजीव सचदेवा, पूर्व विधायक चैतन्य शर्मा, डॉ राकेश कुमार समाजसेवक समाज सेवक राकेश कुमार अपलू, आनंद बैडमिंटन अकादमी के मालिक रितु सिंह, रिटायर्ड प्रिंसिपल असीम धीमान, रिटायर्ड रशपाल सिंह, विजय शर्मा, आरके शर्मा, अभिषेक राणा, रणजीत सिंह मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App